गाजियाबाद के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही हरकत में प्रशासन; परिसर खाली कराया
सेंट मेरी स्कूल साहिबाबाद को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। स्कूल खाली कराया गया और बम निरोध दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच में कोई संदिग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो स्थित सेंटमेरी क्रिश्चियन स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिली। स्कूल के क्लर्क ने पहुंचकर मेल खोला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को मैदान में ही रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वार्ड ने पूरा स्कूल खंगाला, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद बच्चों को सुबह करीब 11 बजे कक्षाओं में भेजा गया। स्कूल की ओर से अज्ञात के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के ए ब्लाक में सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल है। सोमवार सुबह रोज की तरह सुबह आठ बजे स्कूल खुला। स्कूल का स्टाफ पहुंचने लगा था। नौ बजे से स्कूल शुरू होना था। स्कूल के क्लर्क ने कंप्यूटर खोला तो स्कूल के ई-मेल पर एक मेल आया हुआ था। इसमें लिखा था कि स्कूल में हाईड्रोजन बम है। जल्दी खाली कर दो तेज धमाका होने वाला है। क्लर्क ने स्कूल प्रबंधन को मामले की सूचना दी। शालीमार गार्डन थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के अधिकारी ने मौके पर बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वार्ड को मौके पर बुलाया।
कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं
स्कूल के स्टाफ और कुछ बच्चे मैदान में पहुंच गए। बच्चे स्कूल में प्रवेश करने लगे थे। सभी को मैदान में रोका गया। जिसके बाद पूरे स्कूल की सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वार्ड के साथ स्कूल के कोने-कोने में जाकर छानबीन की। करीब डेढ़ घंटे तक हुई चेकिंग के बाद कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। स्कूल प्रबंधक की ओर से ईमेल आइडी के आधार पर शालीमार गार्डन थाना पुलिस को शिकायत की गई। इसके बाद 11 बजे से छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में भेज दिया गया।
स्कूल की ईमेल आईडी पर सुबह सात बजे एक धमकी भरा मेल आया था। आठ बजे क्लर्क ने देखा तो जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दी गई। नौ बजे स्कूल शुरू होना था। पैनिक न हो इसलिए बच्चों को शांतिपूर्ण स्कूल के मैदान में ही रोक दिया गया। पुलिस की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद 11 बजे से कक्षाएं शुरू करा दी गई। - जान शर्मा, स्कूल प्रबंधक
स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आइपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन।
पूर्व में मिली थी धमकी, नहीं लगा अभी तक सुराग
मई 2024 में लिंक रोड थाना क्षेत्र के चंद्रनगर स्थित डीएवी स्कूल में,शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के दिल्ली कान्वेंट स्कूल और दशमेश पब्लिक स्कूल के इमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद अक्टूबर में हिंडन एयरफोर्स पर आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। सभी मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन अभी तक धमकी देने वालों का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।