Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad में बड़ा हादसा, कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा; तीन मजदूरों की मौत और छह घायल

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:28 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने नहीं उठने दिए शव

    वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन फैक्ट्री में हंगामा कर रहे हैं। परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिए। मौके पर बढ़ती ग्रामीओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया लिया है। परिजनों का आरोप है कि कामगारों को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए थे।

    परिजनों के सामने बेबस दिखे पुलिस अफसर

    पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बॉयलर कैसे फटा है। बताया गया कि पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम भिजवाने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव नहीं उठने दिए। इसी वजह से पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेज सकी और भीड़ के आगे पुलिस अफसर बेबस नजर आए। उधर, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

    (फैक्ट्री में हंगामा कर रहे हैं परिजन। जागरण फोटो)

    मृतकों की हुई शिनाख्त

    पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त योगेंद्र (42) पुत्र बिजेंद्र निवासी मुकीमपुर मढ़ेया थाना भोजपुर, अनुज (25) पुत्र प्रेम सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना मोदीनगर और अवधेश निवासी जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। वहीं, एक घायल की पहचान लकी पुत्र जय भगवान निवासी सुहाना थाना निवाड़ी के रूप में हुई है।

    (इसी बॉयलर के फटने से हुआ है हादसा। जागरण फोटो)

    धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग

    बताया गया कि बॉयलर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि आसपास के लोग भी दहल उठे। वहीं, घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है।