Ghaziabad: एप से लोन लेना पड़ा भारी, मोबाइल की गैलरी हैक कर महिला के बनाए अश्लील फोटो; अब कर रहे ब्लैकमेल
Ghaziabad Crime News कविनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली महिला को आनलाइन एप से लोन लेना भारी पड़ गया। आरोपितों ने उनके मोबाइल की फोनबुक व गैलरी हैक कर ली और फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कविनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली महिला को आनलाइन एप से लोन लेना भारी पड़ गया। आरोपितों ने उनके मोबाइल की फोनबुक व गैलरी हैक कर ली और फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
मामले में पीड़िता ने आरोपितों का नंबर पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उन्हें कुछ पैसे की जरूरत थी। इसके चलते उन्होंने क्विक लोन एप को फोन में इंस्टाल किया।
इसके बाद उनके खाते में 5400 रुपये का लोन आ गया और आरोपितों ने उनके फोन को हैक कर लिया। उन्हें जानकारी हुई तो एप को उन्होंने अनइंस्टाल कर दिया। 17 मार्च को आरोपितों ने उनके एडिट किए हुए फोटो पति के नंबर पर भेजे।
इसके बाद उन्होंने पैसे की मांग की। पैसे न देने पर आरोपितों ने फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने आरोपितों का नंबर पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।