Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Coronavirus News Update: परिवार के 5 सदस्यों के साथ कोरोना को हराकर घर लौटे BJP विधायक

    कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर घर लौटने वालों में विधायक की 83 वर्षीय मां भी शामिल हैं।

    By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 15 Aug 2020 03:20 PM (IST)
    UP Coronavirus News Update: परिवार के 5 सदस्यों के साथ कोरोना को हराकर घर लौटे BJP विधायक

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों ने कोरोना को हरा दिया है। शनिवार को विधायक व उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, सभी लोग घर लौट आए हैं।

     यशोदा अस्पताल के वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर आरके मनी, डॉक्टर केके पांडे, डॉक्टर अर्जुन खन्ना एवं डॉ अंकित सिन्हा की टीम द्वारा विधायक सुनील शर्मा और  उनके परिवार का इलाज किया गया तथा अब  वह सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जिनमें विधायक की 83 वर्षीय मां भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशोदा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने समस्त डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी एवं उनकी सराहना की। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सुनील डागर ने बताया कि चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती संक्रमितों में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लेकर 1 साल तक के बच्चे को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने में सफलता मिली है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से लेकर एंटीवायरस इंजेक्शन तक किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी गई।

    बता दें कि इस 6 जुलाई को साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील शर्मा और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा उनकी पत्नी और बेटा कोरोना की चपेट में आ गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले भाजपा विधायक दो बार कोरोना की जांच करा चुके थे, दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 6 अगस्त को तीसरी बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

     सीएमओ डॉक्टर एनके गुप्ता ने तब कहा था कि विधायक चाहेंगे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, उनके अंदर कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन विधायक के बेटे को बुखार है। बुखार होने पर विधायक ने जांच टीम को घर बुलाकर एंटीजन जांच कराई तो बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद विधायक व उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाए गए। सुनील शर्मा ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी।