Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद हाईवे पर बीबीए छात्र की बैट और डंडे से बेरहमी से पिटाई, 7 गिरफ्तार

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 17 May 2025 09:25 PM (IST)

    गाजियाबाद में एनएच-नौ पर हाईटेक कॉलेज के सामने एक बीबीए छात्र ध्रुव त्यागी की बेरहमी से पिटाई की गई। कुछ युवकों ने बेसबॉल बैट और डंडों से उस पर हमला क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाई-टेक कॉलेज के पास छात्र को लाठियों से पीटते बदमाश। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच-नौ पर हाईटेक कालेज के सामने बीबीए छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। छात्र को सड़क पर गिराकर तीन-चार युवकों ने बेसबॉल बैट और डंडे से पीटा। छात्र को गंभीर हालत में साथी छात्रों ने मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र का सिर फट गया और जबड़े में भी चोट आई है। घायल छात्र के भाई की शिकायत पर वेव सिटी थाने में चार नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    हापुड़ के त्यागी नगर निवासी उदय त्यागी के मुताबिक उनका छोटा भाई ध्रुव त्यागी डासना स्थित आईएमएस कालेज में बीबीए अंतिम वर्ष का छात्र है। उदय के मुताबिक बीते वर्ष खेलने के दौरान कुछ छात्रों में आपस में विवाद हो गया था। इसी बीच उनके चाचा को कैंसर की बीमारी होने की वजह से ध्रुव त्यागी कॉलेज नहीं जा पाया।

    वह परीक्षा देने बृहस्पतिवार को हाईटेक कालेज में गया था। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे की पाली में उसकी परीक्षा थी। आरोप है कि परीक्षा देकर करीब सवार पांच बजे वह जैसे ही बाहर निकला उस पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। छात्र कॉलेज के पास से कालेज की तरफ हमला हाेने पर भागा तो एक हमलावर ने उसके पैर में डंडा मारकर नीचे गिरा दिया।

    इसके बाद तीन-चार युवकों ने उसके ताबड़तोड़ बेसबॉल बैट और डंडे से वार कर दिए। हमलावरों में दो युवकों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। जबकि कुछ युवकों को उनका भाई जानता है।

    उदय की शिकायत पर वेव सिटी थाने में प्रथम वत्स, आलोक, सुमित तथा नुकुल सांगवान एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उदय त्यागी का कहना है कि उनके भाई की शनिवार को भी परीक्षा थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाया है।

    घायल छात्र के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। शीघ्र आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

    प्रियाश्री पाल, एसीपी वेव सिटी