Ghaziabad Fire: बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, चंद मिनटों में जलकर राख हुए अहम दस्तावेज और AC
गाजियाबाद के महरौली में एनएच-9 सर्विस रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गई। आग लगने से बैंक के दस्तावेज एसी और अन्य सामान जलकर राख हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के अनुसार सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एनएच-9 सर्विस रोड पर महरौली में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में आग लग गई। बताया गया कि दस्तावेज और एसी समेत अन्य सामान जल गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे सूचना पर दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए थे। दमकल ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।