Sheikh Hasina: पहली बार सेफ हाउस से बाहर निकलीं शेख हसीना, बहन के साथ हिंडन एयरबेस के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में की खरीदारी
Bangladesh Former PM Sheikh Hasina बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) में रुकी हुई हैं। वह एक सेफ हाउस में हैं। बुधवार को वो पहली बार सेफ हाउस से बाहर गईं। उन्होंने बहन के साथ एयरबेस के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जरूरत का सामान खरीदा। एयरबेस के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बहन रिहाना के साथ बुधवार को हिंडन एयरबेस के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से 30 हजार रुपये के कपड़े सहित अन्य सामान खरीदा। यह दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वह हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी हुई हैं।
शेख हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ बांग्लादेश से सोमवार शाम साढ़े पांच बजे हिंडन एयरबेस पहुंची थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए, NSA) अजीत डोभाल भी उनसे मिलने हिंडन एयरबेस पहुंचे थे। मंगलवार को दिल्ली नंबर की दो मर्सिडीज कार आई थीं।
सुरक्षा में गरुण कमांडो तैनात
बताया जा रहा है कि दिल्ली में रहने वाली शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद उनसे मिलने आई थीं। बुधवार को भी हिंडन एयरबेस के बाहर वीआईवी मूवमेंट देखा गया। शेख हसीना की सुरक्षा में गरुण कमांडो तैनात किए गए हैं।
चार सूटकेस लेकर आईं शेख हसीना
बताया जा रहा है कि वह अपने साथ चार सूटकेस लेकर आई हैं। एयरबेस के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से खरीदारी करने के बाद उन्होंने भारतीय रुपये में भुगतान किया है। सूत्रों की मानें तो वह यहां से जल्द दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो सकती हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
शेख हसीना द्वारा खरीदारी करने के बारे में एयरफोर्स स्टेशन के जनसंपर्क अधिकारी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया। वहीं, बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। स्थानीय पुलिस गश्त कर रही है। यातायात पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।