Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगजेब पर कन्फ्यूज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता, बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर पोती कालिख; यूजर बोले- मोये-मोये

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 06:06 PM (IST)

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी। उनका आरोप है कि यह तस्वीर औरंगजेब की है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया। आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बहादुर शाह जफर की फोटो पर पोती कालिख।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार की दीवार पर बनी बहादुर शाह जफर की पेंटिंग को औरंगजेब की पेंटिंग बताकर उस पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कालिख पोत दी। कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की दीवारों पर रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, टीपू सुल्तान आदि स्वतंत्रता सेनानियों के पेंटिंग बनी है। इनमें एक पेटिंग बहादुर शाह जफर की भी है। इस पेंटिंग के चंद कदम की दूरी पर जीआरपी और आरपीएफ का थाना है। वहीं इस घटना पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर हिंदू रक्षा दल को ट्रोल कर रहे हैं। 

    तीन कार्यकर्ताओं के हाथ में केसरिया झंडा था

    शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे हिंदू रक्षा दल के छह से आठ कार्यकर्ता प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचते। तीन कार्यकर्ताओं के हाथ में केसरिया झंडा था। इसके बाद दो युवक स्प्रे से कालिख पोत देते हैं। वह बहादुर शाह जफर की पेंटिंग को औरंगजेब की पेंटिंग बताते हैं और हंगामा करते है। इस दौरान प्लेटफार्म पर काफी यात्री एकत्रित हो गए। एक युवक खुद को हिंदू रक्षा दल से नितिन राजपूत बताता है। 

    मामला संज्ञान में आने के बाद आरपीएफ ने जांच की

    वह कहता है कि वह घटिया इंसान को भारत में नहीं देखना चाहते हैं। औरंगजेब ने मंदिर तोड़ा है। बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन कराया। वह इसे भारत में देखना पसंद नहीं करेंगे। सरकारों को सोचना चाहिए कि अपनी संपत्ति पर इस तरह तस्वीर न बनवाए। मामला संज्ञान में आने के बाद आरपीएफ ने जांच की। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। आरपीएफ ने दोपहर के समय कालिख पोतने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    रेलवे की सुरक्षा पर उठे सवाल

    रेलवे स्टेशन पर हर वक्त जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं। आरपीएफ रेलवे की संपत्ति की रक्षा करती है। इसके बाद भी रेलवे स्टेशन की दीवार पर कालिख पोत दी गई। लोगों का कहना है कि यदि पेंटिंग पर आपत्ति थी तो इसकी लिखित में शिकायत की जा सकती थी। इस मामले में जीआरपी का कहना है कि प्लेटफार्म पर कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ी। यह रेलवे की संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला है।

    कुछ हिंदू रक्षा दल के लोगों ने प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर कालिख लगा दी। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। - चेतन प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ, गाजियाबाद