Ghaziabad News: नाहल आयुष्मान आरोग्य मंदिर एक साल से बंद, केंद्र बन गया आशियाना
गाजियाबाद के नाहल गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एक साल से बंद है और इस पर एक व्यक्ति का अवैध कब्जा है। सीएचओ की तैनाती न होने से ग्राम प्रधान ने चौकी ...और पढ़ें

मदन पांचाल, गाजियाबाद। डासना क्षेत्र का गांव नाहल सुर्खियों में हैं। गांव में नोएडा पुलिस ने दबिश दी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गोली लगने से सिपाही बलिदान हो गया।
इसी क्रम में बुधवार को पड़ताल करने पर पता चला कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाहल पिछले एक साल से बंद पड़ा है। केंद्र पर गांव के ही गफ्फार नामक व्यक्ति का अवैध कब्जा है।
.jpg)
सीएचसी प्रभारी बोलीं- सीएचओ तैनात होने पर हटवाया जाएगा कब्जा
सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे की बात को लेकर सीएचसी डासना की प्रभारी ड\. प्राची पाल का कहना है कि इस केंद्र के बंद होने को लेकर आइजीआरएस पर कई शिकायतें दर्ज हुईं हैं। सभी का जबाव देते हुए बताया गया है कि केंद्र पर एक साल से सीएचओ की तैनाती नहीं है।
ऐसे में ग्राम प्रधान द्वारा इसकी देखभाल के लिए चौकीदार को रखा गया है। दो एएनएम तैनात हैं। इनमें सुनीता और रितु कश्यप शामिल हैं। टीकाकरण सत्र आयोजित करने को दोनों एएनएम फील्ड में रहती हैं। बुधवार को टीकाकरण केंद्र पर भी ताला लटका हुआ था।
मौके पर उक्त चौकीदार का पूरा परिवार इस केंद्र में रह रहा है। कुछ कबाड़ भी रखा हुआ मिला। केंद्र को आशियाना बना लिया गया है। उधर सीएचसी डासना प्रभारी का दावा है कि सीएचओ तैनात होने पर अतिक्रमण हटवाया जाएगा । बता दें कि नाहल गांव की आबादी 35 हजार से अधिक है। इस केंद्र पर अधिकांशत: ताला लटका रहता है।
केंद्र खुला पर आई ड्राप खत्म
रसूलपुर सिकरोड़ा गांव का आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुधवार को खुला मिला लेकिन ओपीडी में केवल 12 मरीज ही पहुंचे। सीएचओ ने बताया कि अधिकांश मरीज आई ड्राप मांगते हैं लेकिन आई ड्राप खत्म है।
कहीं गंदगी के ढ़ेर तो कहीं मरीजों का टोटा
गांव कन्नौजा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ मनीष बैठे हुए मिले। 12 बजे तक 11 मरीज ही पहुंचे। सात मरीजों की उन्होंने टेलीकंसलटेंसी भी करवाई। केंद्र के भीतर और बाहर गंदगी जरूर देखने को मिली।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुशलिया के बाहर तो गंदगी का इतना ढेर लगा मिला कि पहुंचने वाले मरीज बीमार हो जाते होंगे। यहां भी सीएचओ ने आठ मरीज देखने की बात कही। टीकाकरण जरूर चल रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।