Ghaziabad Crime: ऑटो चालक और उसके साथी बच्ची को किया अगवा, मुंह दबाकर हाथ-पैर बांधे और फिर...
खोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आठ साल की बच्ची को ऑटो चालक ने साथी के साथ मिलकर अगवा कर लिया। जाम में ई-रिक्शा चालकों ने देखकर उसे दबोचकर बच्ची को बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। खोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी मामा के घर से लौट रही थी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आठ साल की बच्ची को ऑटो चालक ने साथी के साथ मिलकर अगवा कर लिया। जाम में ई-रिक्शा चालकों ने देखकर उसे दबोचकर बच्ची को बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
खोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी मामा के घर से लौट रही थी। तभी रास्ते में ऑटो चालक और उसके साथी ने उसे अगवा कर लिया।
मुंह दबाकर हाथ-पैर बांधे
ऑटो में खीच कर उसका मुंह दबा दिया और दोनों हाथ बांध दिए। जैसे ही वह कुछ दूर चले तो जाम लगा हुआ था। आसपास खड़े ई-रिक्शा चालकों ने बच्ची के मुंह को हाथ से दबाया हुआ देखा तो ऑटो के पास पहुंच गए। बच्ची को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया।
लोगों आरोपियों को धुना
बच्ची ने घटना की जानकारी लोगों को दी। लोगों ने आरोपितों की धुनाई की और पुलिस को काल की। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को थाने ले आई।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्तों का कोहराम कायम, दो सगी बहनों को काटकर किया घायल
सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि ऑटो चालक सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वजन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।