Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अली सिद्दीकी ने मोनू यादव बनकर नाबालिग लड़की से की दोस्ती, फिर किशोरी के साथ किया...

    By vinit Edited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 08:16 PM (IST)

    25 नवबर को एक पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लालकुआं के पास की कॉलोनी का रहने वाला युवक मोनू यादव उनकी नाबालिग पुत्री को बहलाकर ले गया है। पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    अली सिद्दीकी ने मोनू यादव बनकर की दोस्ती

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। धर्म छिपाकर किशोरी को बहलाकर ले जाने और दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित ने सोशल मीडिया पर किशोरी से दोस्ती की थी। इसके बाद उसे शादी करने के बहाने से ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्ती करके किशोरी को साथ ले गया

    पुलिस ने किशोरी को बरामद किया तो पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म की धारा और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी है। कविनगर थाने में 25 नवबर को एक पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लालकुआं के पास की कॉलोनी का रहने वाला युवक मोनू यादव उनकी नाबालिग पुत्री को बहलाकर ले गया है।

    पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की और किशोरी की तलाश तेज की तो आरोपित संजय नगर में किशोरी को कार से उतारकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपित चकमा देकर भाग गया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसका असली नाम अली सिद्दीकी है। आरोपित लालकुआं के पास स्थित सारे होम सोसायटी का रहने वाला है।

    किशोरी शुरु में घर आने को तैयार नहीं थी

    आरोपित से किशोरी की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। किशोरी को आरोपित ने अपनी बातों में इतना फंसा लिया था कि उसके साथ जाने के बाद किशोरी घर लौटने को तैयार नहीं हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपना नाम अली सिद्दीकी ने मोनू यादव बनकर किशोरी से दोस्ती बढ़ाने के लिए किया था।

    आरोपित युवक ने किशोरी को अपना धर्म छिपाकर दोस्ती की थी। इसके बाद आरोपित किशोरी को अपने साथ ले गया। किशोरी ने अपने बयान में बताया है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। -अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी कविनगर