Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब हिंडन एयरपोर्ट पर फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, टेकऑफ रोका गया

    साहिबाबाद के Hindon Airport पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से टेकऑफ रोक दिया गया। उड़ान भरने से पहले तकनीकी खामी की वजह से विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा। हिंडन से गोवा के लिए लगभग 60 यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी।

    By Ashutosh Gupta Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    हिंडन एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली फ्लाइट को रविवार को अचानक से टेकआफ होने से रोकने के बाद रद कर दिया गया। इसके पीछे तकनीकी कारण बताए गए हैं। यह फ्लाइट कोलकाता से यात्रियों को लेकर हिंडन एयरपोर्ट पर आती है। इसके बाद सुबह 10:40 मिनट पर गोवा के लिए उड़ान भरती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ यात्रियों ने एक्स पर फ्लाइट को लेकर शिकायत भी की। इसमें कुछ यात्रियों का एक वीडियो एक्स पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट रद्द होने पर नाराजगी जता रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस पर सूचना जारी की है।

    इसमें उन्होंने कहा है कि हिंडन गोवा फ्लाइट में टिकट बुक करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया। यात्रियों को पूरी धनराशि वापस करने का भी विकल्प दिया गया था। रविवार को एक्स पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की रद्द होने की सूचना प्रसारित हुई। इसके बाद एयर इंडिया ने भी एक्स हैंडल पर फ्लाइट के रद्द होने की पुष्टि की।

    सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर उड़ान को टेकआफ होने से रोका तो इंतजार कर रहे यात्रियों ने नाराजगी जताई। रविवार को हिंडन से गोवा के लिए लगभग 60 यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी।

    एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान की पेशकश यात्रियों से की गई। यात्रियों को पूरा रिफंड, फ्लाइट रिशेड्यूल के भी विकल्प दिए गए थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है।