Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जज के खिलाफ भड़का गुस्सा, पुलिस अफसरों पर एक्शन की मांग; वकीलों ने कचहरी का मुख्य मार्ग किया बंद

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:44 PM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में दूसरे दिन भी कचहरी में धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को वकीलों ने कचहरी का मुख ...और पढ़ें

    Hero Image
    कचहरी में वकीलों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। वकीलों ने आज यानी मंगलवार को कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है। इससे कचहरी की तरफ आने वाले वादकारियों को घूमकर आना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जिला जज अनिल कुमार को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद और जिला बार एसोसिएशन दोनों का धरना चल रहा है। अधिवक्ता जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर, बिजनौर में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कचहरी जाकर वकीलों को समर्थन दिया।

    (वकीलों ने कचहरी का मुख्य मार्ग बंद कर दिया है। जागरण फोटो)

    बताया गया कि आज बार एसोसिएशन ने बार सभागार के बाहर धरना देने की बजाय कचहरी के मुख्य मार्ग पर धरना शुरू किया है। वकील आज भी किसी कोर्ट में अपने मामलों में पेश नहीं हो रहे हैं।

    अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वकील

    जिला जज कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वकीलों ने जिला जज को निलंबित करने की मांग की है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व तत्काल गैर जिला ट्रांसफर की मांग की है। वकीलों ने सुबह कोर्ट परिसर के गेटों पर ताला डालकर बंद कर दिया।

    (वकीलों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। जागरण फोटो)

    पुलिस ने वकीलों पर किया था लाठीचार्ज

    मोदीनगर, लोनी व सदर तहसील बार एसोसिएशन ने भी सोमवार से हड़ताल शुरू की है। यहां भी वकीलों ने कामकाज नहीं किया। मंगलवार को जिला जज कोर्ट में जमानत के मामले की पहले सुनवाई को लेकर वकीलों व जिला जज अनिल कुमार में शुरू हुई नोकझोंक के बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। उसके बाद से ही वकीलों में आक्रोश है।

    वहीं, दिवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार को कोर्ट खुली और न्यायिक अधिकारी भी न्यायालय में बैठे, लेकिन वकील हड़ताल पर चले गए। वकील किसी मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।

    जिला जज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग

    बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि वकीलों की हड़ताल उनकी मांग माने जाने तक जारी रहेगी। बार काउंसिल की समिति से उन्होंने मांग की है कि जिला जज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से मदरसों को बड़ी राहत, मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक; HC का फैसला पलटा

    एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर एफआइआर दर्ज की जानी चाहिए। लाठीचार्ज में घायल वकीलों को मुआवजा मिले और वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिला जज पर कार्रवाई होने तक धरना जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, छठ पूजा को लेकर पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान