गाजियाबाद में तेज रफ्तार स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटा
गाजियाबाद में एक निजी स्कूल की बस ने 9 साल की बच्ची को टक्कर मार दी और इसके हबाद उसे करीब 20 मीटर तक घसीटा। बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिराुपरम नीति खंड दो को झुग्गियों में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। आरोप है कि करीब 20 मीटर तक बच्ची बस के साथ घिसटती गई।
स्थानीय लोगों के रोकने पर चालक बस से कूदकर फरार हो गया। बच्ची का जीटीबी अस्पताल में इलाज जल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिता करते हैं सुरक्षा गार्ड की नौकरी
बच्ची के पिता अफसर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह एक सोसायटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। उनकी बेटी आफरीन 27 जनवरी की शाम करीब 3:05 बजे दुकान पर जा रही थी। तेज रफ्तार स्कूल बस को आते देख बेटी डिवाइडर से सटकर खड़ी हो गई। इसके बाद भी बस चालक ने टक्कर मार दी।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि टक्कर के बाद बच्ची बस के पिछले पहिए के पास के हिस्से में फंस गई। इससे वह करीब 20 मीटर तक घिसटती रही। इसके बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। लोगों के शोर मचाने पर चालक बस को छोडकर फरार हो गया।
घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया। पिता अफसर का कहना है कि पैर का मांस फटने की वजह से खून नहीं रुक रहा था, जिसके चलते अब तक दो आपरेशन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने की वजह से डाक्टर ब्रेन सर्जरी की बात भी कह रहे हैं।
स्कूल बस को कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। चालक को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है। - अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी इंदिरापुरम
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
उधर, एक अन्य मामले में बॉर्डर थाना की संगम विहार कॉलोनी निवासी की रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिवार का कहना है कि वह दिल्ली के अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकले थे। 50 वर्षीय जग्गू अपने परिवार के साथ लोनी बार्डर थाना की संगम विहार कॉलोनी में रहते थे।
परिवार में पत्नी सुमित्रा, बेटा संजय व बेटी लक्ष्मी है। मृतक के स्वजन ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली अस्पताल जाने की कह कर घर से निकले थे। वह कालोनी के सामने जैसे ही रेलवे लाइन पर पहुंचे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि राज इंटर कालेज के सामने रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से जग्गू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन सुबह करीब 8:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर जा रही थी। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिहं ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिली थी एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।