Ghaziabad News: जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, 15 जून को अस्पताल में किया गया था भर्ती
Ghaziabad News डासना जिला कारागार में बंद कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक 22 सितंबर 2022 से जेल में बंद लाल क्वार्टर निवासी संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर 15 जून को जेल अस्पताल में भर्ती किया गया था। संपूर्णानंद पर दो मुकदमे दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डासना जिला कारागार में बंद कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक 22 सितंबर 2022 से जेल में बंद लाल क्वार्टर निवासी संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर 15 जून को जेल अस्पताल में भर्ती किया गया था।
देर रात उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संपूर्णानंद पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।