Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहीं चाहता परिवार को पता चले कि मैं...', सुसाइड नोट लिख पहले पत्नी का किया मर्डर; फिर खुद को मार ली गोली

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:33 PM (IST)

    गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। घटना नंदग्राम के कृष्णकुंज में ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाजियाबाद में एक युवक ने पत्नी की हत्या करके खुदकुशी कर ली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे कुलदीप

    पुलिस के अनुसार, पति का नाम कुलदीप त्यागी है और वह एक प्रॉपर्टी डीलर थे। उनकी पत्नी की पहचान निशु त्यागी के रूप में हुई है। बताया गया कि यह वारदात नंदग्राम के कृष्णकुंज में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे हुई।

    (प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी। जागरण)

    मौके से पुलिस को सुसाइड नोट और लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली। सुसाइड नोट में मृतक प्रॉपर्टी डीलर ने वारदात को अंजाम देने की वजह बताई है।

    परिवार के नाम छोड़ा सुसाइड नोट

    सुसाइड नोट में पत्नी की हत्या और अपने आत्महत्या की वजह बताते हुए प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने लिखा है कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और उनके परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं है।

    (पत्नी निशु त्यागी। जागरण)

    उन्होंने नोट में यह भी लिखा है, वह नहीं चाहते थे कि उनके इलाज के चलते परिवार के रुपये खर्च हों, इसलिए पत्नी अंशु त्यागी को गोली मारकर अपनी जान दे रहे हैं।

    मृतक के पिता यूपी पुलिस में दारोगा पद से हैं रिटायर

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर के पिता चंद्र स्वरूप त्यागी यूपी पुलिस में दारोगा के पद से सेवानिवृत्त हैं।

    वहीं कुलदीप के दो बेटे रोहित और वैभव हैं। दोनों बेटे नौकरी करते हैं। कुलदीप का परिवार मूलतः मेरठ के बिजौली गांव का रहने वाला है। कुलदीप के इस कदम से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।

    (इसी रिवॉल्वर से हुई वारदात। जागरण)