गाजियाबाद में युवती ने डेटिंग ऐप के जरिए बढ़ाई दोस्ती, फिर तीन लोगों से ठगे 1.75 करोड़ रुपये
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर तीन लोगों से 1.75 करोड़ रुपये ठग लिए। एक पीड़ित को डेटिंग ऐप के माध्यम से फंसाया गया जिससे 1.11 करोड़ रुपये की ठगी हुई। अन्य दो मामलों में पीड़ितों को शेयर ट्रेडिंग में उच्च मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये लूटे गए। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शहर के तीन लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर 1.75 करोड़ रुपये ठग लिए।
एक पीड़ित से डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर युवती ने पहले बातों के जरिए जाल में फंसाया इसके बाद शेयर में 30 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा कर 1.11 करोड़ रुपये ठगे हैं। तीनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डेटिंग एप के जरिए युवती से दोस्ती
पटेल नगर निवासी एक कारोबारी की बीते वर्ष 25 नवंबर को डेटिंग वेबसाइट फ्लर्टु पर कियारा सिंह नामक युवक से दोस्ती हुई।
कुछ दिन बातचीत के बाद युवती ने उनहें बताया कि वह मुंबई के कोलाबा में फैशन डिजाइनर है। साथ ही उन्हें बताया कि वह स्प्रेडेक्स वेबसाइट पर पांच साल से फारेक्स ट्रेडिंग करती है। जिसमें 15 प्रतिशत तक का मुनाफा होता है।
13 दिसंबर से उन्होंने भी युवती की बातों में आकर ट्रेडिंग शुरू कर दी। शुरूआत में 20 हजार रुपये के निवेश पर दो हजार रुपये का मुनाफा दिया गया। कुछ दिन ट्रेडिंग करने पर उन्होंने 46 हजार रुपये भी खाते से निकाले। 18 फरवरी को उन्हें कस्टमर केयर से मैसेज मिला कि एक करोड़ रुपये निवेश कर दो करोड़ चार लाख रुपये का लाभ हुआ है।
ऐसे में रुपये खाते से निकालने के लिए उन्हें टैक्स के रूप में 61.38 लाख रुपये चुकाने होंगे। छह मई को फिर से संदेश मिला और 15 मई तक रुपये जमा न करने पर खाता और ग्रुप से सदस्यता खत्म करने का संदेश मिला।
पीड़ित के मुताबिक साइबर ठगों ने उनसे 24 बार में विभिन्न बैंक खातोें में 1.11 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए हैं। परेशान होकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
दो लोगों से 64.30 लाख रुपये ठगे
इंदिरापुरम के गौर ग्रीन एवेन्यू निवासी राजीव कुमार गुप्ता ने साइबर क्राइम थाने में 58.70 लाख रुपये की ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया है।
राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया और ग्रुप में जोड़ने के बाद 11 अगस्त से ट्रेडिंग शुरू कराई गई।
पीड़ित के अनुसार उन्होंने उन्होंने 20 अगस्त तक 12 अलग-अलग बैंक खातों में 58.70 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई।
पीड़ित को साइबर ठगी का शक हुआ और आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
ठगी के अन्य मामले में इंदिरापुरम अहिंसा खंड निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में 500 प्रतिशत तक का मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 5.60 लाख रुपये ठग लिए। उन्हें शुरूआत में वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर में निवेश से जुड़ी सलाह दी गई इसके बाद निवेश शुरू कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।