Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक फ्लैट को दो लोगों को बेचा, बिल्डर समेत दो पर केस

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:48 AM (IST)

    Ghaziabad News इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर मार्च 2021 में फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई। 31 अक्टूबर को एचडीएफसी बैंक के दो कर्मचारी अनुराग त्यागी के पास आए और बताया कि फ्लैट को बिल्डर ने राहुल ममतानी को भी बेचा है। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए उन्हाेंने बिल्डर से कहा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

    Hero Image
    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक फ्लैट को दो लोगों को बेचा

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित आफिसर सिटी - एक सोसायटी में रहने वाले अनुराग त्यागी से धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में प्रोव्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पुनीत त्यागी और राजपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिया 30 लाख रुपये का लोन

    शिकायतकर्ता अनुराग त्यागी ने बताया कि जिस फ्लैट में वह रहते हैं, उसे उन्होंने अप्रैल 2018 में बादल पवार से खरीदा था। इसके लिए 30 लाख रुपये का लोन जीटी रोड स्थित ओबीसी बैंक की शाखा से लिया।

    काफी प्रयास के बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री

    बिल्डर ने आरडीसी स्थित अपने ऑफिस में बैठकर फ्लैट को अनुराग त्यागी और उनकी पत्नी विजेता त्यागी के नाम दर्ज किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई।

    मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर मार्च 2021 में फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई। 31 अक्टूबर को एचडीएफसी बैंक के दो कर्मचारी अनुराग त्यागी के पास आए और बताया कि फ्लैट को बिल्डर ने राहुल ममतानी को भी बेचा है।

    इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए उन्हाेंने बिल्डर से कहा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।

    कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, दो अरेस्ट कर दिया है। सन्नी त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।