Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांप के काटने से 12 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 12:40 PM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक बच्चे को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान अन्य बच्चों ने सांप को मौके पर ही मार गिराया। उधर पीड़ित परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

    Hero Image
    साहिबाबाद में एक बच्चे को सांप ने काट लिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फर्रुख नगर स्थित मदरसे में 12 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से गुरुवार को मौत हो गई। पास में खेल रहे बच्चों ने सांप को मौके पर ही मार दिया। स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरान ए करीम की तालीम ले रहा मंजूर

    पुलिस के मुताबिक, टीला मोड़ के फर्रुख नगर के मदरसे में ग्राम नर्सरी, थाना जोकीहाट अररिया बिहार का 12 वर्षीय मंजूर कुरान ए करीम की तालीम ले रहा था। वह पिछले दो साल से यहां पर था।

    शौच के लिए जा रहा था बच्चा

    बताया गया कि गुरुवार सुबह वह शौच के लिए जा रहा था। तभी पैर में सांप ने काट लिया। वह नीचे गिर गया। आसपास खेल रहे अन्य बच्चे मौके पर पहुंचे तो सांप को देखकर शोर मचाया।

    इसके बाद बच्चों ने मौके पर ही सांप को मार दिया। मंजूर को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Gumla News: खेत जाते समय पांव में लिपटा सांप तो सहम गई छात्रा, पांच बार डसा; हालत बिगड़ने पर अस्‍पताल में भर्ती

    सूचना पर मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि स्वजन को शव सुपुर्द कर दिया गया। वह बिहार स्थित घर लेकर चले गए।

    यह भी पढ़ें- Bahraich News: गर्मी में छत पर सो रहे दो भाइयों को सांप ने काटा, दोनों की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner