दुहाई से मेरठ के बीच RapidX ट्रेन का ट्रैक बिछाने का 50 प्रतिशत काम पूरा, जल्द सफर का मिल सकता है मौका
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर के दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर की लंबाई में 50 प्रतिशत से अधिक ट्रैक बिछाया जा चुका है। दिसंबर 2023 तक इस खंड में सिविल निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद रैपिडएक्स ट्रेन मेरठ से साहिबाबाद तक ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक रैपिड रेल कॉरिडोर तीन खंड में बनाया जा रहा है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर के दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर की लंबाई में वायडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस वायडक्ट पर 50 प्रतिशत से अधिक ट्रैक बिछाया जा चुका है।
दिसंबर तक दुहाई से मेरठ पूरा हो जाएगा काम
इसके साथ ही इस सेक्शन में ओवरहेड इक्यूपमेंट इंस्टालेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। दिसंबर 2023 तक इस खंड में सिविल निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद रैपिडएक्स ट्रेन मेरठ से साहिबाबाद तक ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी।
ट्रेन के संचालन की तारीख निर्धारित नहीं
हालांकि, इस ट्रेन में यात्री कब से सफर कर सकेंगे, इसको लेकर अभी तक कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के लिए दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक कॉरिडोर बनाने का कार्य तीन खंड में किया जा रहा है। प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबा था, जहां पर सिविल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।
इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन बनाए गए हैं। दूसरा खंड दुहाई से मेरठ के बीच का है, इसमें मुरादनगर, मोदीनगर नार्थ, मोदीनगर साउथ और मेरठ साउथ स्टेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। तीसरा खंड साहिबाबाद से दिल्ली के बीच का है, इस खंड में सबसे मुश्किल कार्य सुरंग बनाने का था जो कि पूरा हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।