Ghaziabad Crime: नकाबपोश बदमाशों ने किसान और दवा कंपनी के मैनेजर को मारी गोली, इलाके में सनसनी
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने तांडव मचाया। एक ही रात में चार वारदातों को अंजाम देते हुए बदमाशों ने एक दवा कंप ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव अमराला में बुधवार देर रात बड़ी वारदात हुई। नकाबपोश बदमाशों ने एक रात में चार वारदात को अंजाम दिया। किसान व दवा कंपनी में मैनेजर को गोली मार दी। गोली मैनेजर के सीने में दाहिनी तरफ धंस गई।
जबकि किसान के गले से लगकर गोली पार हो गई। घटना के विरोध पर आरोपितों ने मैनेजर की पत्नी व बहन को असलहे की बट मारकर घायल कर दिया। तीनों को ईंख के खेत में आधे घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद दो मकानों के ताले ताेड़े। घटना के पर्दाफाश के लिए देहात स्वाट समेत पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया है।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला के रजनीश शर्मा एक दवा कंपनी में बतौर मैनेजर हैं। घर में पिता, पत्नी, बहन व दो बच्चों के साथ रहते हैं। रोजाना खाना खाने के बाद रात में टहलने के लिए जाते हैं। बुधवार रात करीब सवा नौ बजे वे पत्नी रचना और बहन कविता के साथ पट्टी मार्ग पर टहलने के लिए गए थे। इस बीच करीब साढ़े नौ बजे कार में चार नकाबपोश बदमाश आए।
हथियार से लैस तीन बदमाश उतरे और रजनीश के चेहरे पर टार्च से रोशनी डाली। जैसे ही रजनीश पीछे की तरफ घूमे तो आरोपित ने उनके सीने में गोली दाग दी। यह देख रचना व कविता चीखने लगी। आरोपित ने असलहे की बट से दोनों के सिर पर वार कर घायल कर दिया।
तीनों को खून से लथपथ हालत में ईख के खेत में बंधक बनाकर पीटा। आरोपित बोले कि रजनीश को मारने के लिए उन्हें 25 लाख की सुपारी मिली है।

बदमाशों द्वारा मकान व संदूक का ताला तोड़ने की जानकारी देते हरिओम। जागरण
इसपर रचना व कविता रोने लगी। आरोपितों को अपने जेवर उतारकर देने लगी। लेकिन आरोपितों ने जेवर लेने से मना कर दिया।धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो तीन दिन के भीतर दोनों की हत्या कर देंगे।
आरोपित रजनीश को मृत समझकर मौके से भाग निकले। रचना ने काल कर स्वजन को जानकारी दी। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रजनीश को गाजियाबाद रेफर किया गया।
घेर के बाहर खड़े थे आरोपित, विरोध पर किसान को मारी गोली
रात करीब साढ़े 12 बजे आरोपित गांव में किसान अजीत के घेर के बाहर खड़े थे। अजीत यहां पशु की देखरेख कर रहे थे। आरोपितों की सुगबुगाहट सुनकर अजीत बाहर आए तो आरोपित ने उन्हें देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपितों ने घेर में जाकर अजीत को गोली मार दी।
गोली उनके गले से लगकर पार हो गई। अजीत ने हिम्मत दिखाते हुए फिर भी ईट लेकर उनका पीछा किया। लेकिन आरोपित खेतों से होते हुए फरार हो गए।

घेर में जमीन पर अजीत को खून फैला मिला। ग्रामीण अजीत को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें भी गाजियाबाद के लिए रेफर किया गया। अजीत के घर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन उनमें डीवीआर नहीं है।
बदमाशों ने दो मकानों के तोड़े ताले
गोली मारने तक ही बदमाश शांत नहीं रहे। इन्होंने गांव में ही दो मकानों के ताले तोड़े। पीड़ित कंवरपाल इन दिनों दिल्ली में रहते हैं। आरोपित इनके घर पहुंचे और मकान का ताला तोड़ दिया। इसके बाद हरिओम के घर पहुंचे और मकान व सभी कमरों के ताले तोड़े।
घर में रखे संदूक का भी ताला तोड़ा। हालांकि हरिओम से मकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। कंवरपाल को सूचना दी गई है। उनके यहां आने पर चोरी के सामान का पता चल सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।