तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस ने रुकवाई बस, जांच करने पर नजारा देख सभी रह गए दंग
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वेव सिटी थानाक्षेत्र में पीएफएक की टीम ने पुलिस की मदद से मुरादाबाद से जयपुर ले जाए जा रहे 200 तोतों को तस्करों से मुक्त कराया। दो तस्कर मौके से फरार हो गए जबकि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तोतों को वन विभाग की टीम ने सिटी फॉरेस्ट में ले जाकर आजाद कर दिया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुरादाबाद से राजस्थान डिपो की बस में दो पिंजरों में 200 तोतों को कैद कर तस्कर ले जा रहे थे। जब पुलिस को शक हुआ तो गाजियाबाद में तस्कर को धर दबोचा गया।
इस दौरान दो तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए, बस चालक को गिरफ्तार किया गया है। तोतों को वन विभाग की टीम ने सिटी फॉरेस्ट में ले जाकर आजाद किया गया।
राजस्थान का है आरोपी ड्राइवर
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पकड़ा गया बस ड्राइवर राजस्थान के सवाई माधोपुर का महावीर है।
उसने पूछताछ में बताया कि रामपुर में दिल्ली के अशोक मोहल्ला में रहने वाले शकील खान और रामपुर के सराय जहांगीर में रहने वाले तौफिक खान ने रुपयों का लालच देकर दो पिंजरों में कैद 200 तोतों को बस में लोड कराया था, वे तोतों को लेकर जयपुर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पीपल फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता की सूचना पर बस जब गाजियाबाद में वेव सिटी थाना क्षेत्र में पहुंची तो रुकवाया गया।

आरोपी बस ड्राइवर
दो आरोपी फरार
बस से तोतों को बाहर निकाला गया, इस दौरान मौका पाकर तौफिक और शकील भाग गए। इस मामले में गौरव गुप्ता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तर किया गया। तोतों को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।
वन विभाग की टीम पिंजरों में कैद तोतों को लेकर सिटी फारेस्ट पहुंची और उनको पिंजरों से बाहर निकालकर आजाद किया। एसीपी ने बताया कि तौफिक और शकील की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।