रैपिड ट्रेन की साइट से 1800 मीटर बिजली का तार चोरी, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने की कोशिश
रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू करने को लेकर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सरकार के इन प्रयासों को चोर पलीता लगा रहे हैं। चोरों ने विजयनगर व नगर कोतवाली क्ष ...और पढ़ें

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू करने को लेकर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सरकार के इन प्रयासों को चोर पलीता लगा रहे हैं। चोरों ने विजयनगर व नगर कोतवाली क्षेत्र में रैपिड ट्रेन की साइट से 18 सौ मीटर तार चोरी कर लिया।
मामले में एनसीआरटीसी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पहले मामले में विजयनगर थाना क्षेत्र के रैपिड ट्रेन की एक साइट से चोरों ने 12 सौ मीटर तार चोरी कर लिया। घटना 14 फरवरी की है लेकिन मामले में अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एनसीआरटीसी आरआरटीएस प्रोजेक्ट के स्टोर असिस्टेंट मनदीप कुमार पाठक का कहना है कि साहिबाबाद से गाजियाबाद सेक्शन में पिलर नंबर 137 से 145 के बीच के कापर के 12 सौ मीटर तार की चोरी की गई है। दूसरे मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र के नया बस अड्डा के पास से चोरों ने रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट से छह सौ मीटर का बिजली का तार चोरी कर लिया।
मामले में गाजियाबाद स्टेशन की जेब्ला कंस्ट्रक्शन के आनंद शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बिजली के पोल नंबर 22/55 से 22/47 के बीच एवं पिलर नंबर 178 से 181 के बीच का बायडक्ट से छह सौ मीटर तार चोरी किया गया है। यह चोरी 24 मार्च को की गई है। एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय का कहना है कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।