Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब गाजियाबाद में 3 बूचड़खाने हुए सीज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 01:47 PM (IST)

    बताया जा रहा है कि ये सभी बूचड़खाने अवैध रूप से चल रहे थे। किसी बवाल की आशंका के मद्देनजर फिलहाल वहां पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।

    UP सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब गाजियाबाद में 3 बूचड़खाने हुए सीज

    गाजियाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैला भट्टा इलाके में दर्जनभर अवैध बूचड़खाने सीज करवा दिए। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने सिर्फ तीन बूचड़खानों के बंद होने की बात कही है। बताया जा रहा है कि ये सभी बूचड़खाने अवैध रूप से चल रहे थे। किसी बवाल की आशंका के मद्देनजर फिलहाल वहां पर भारी सुरक्षा बल तैनात है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सूबे में आदित्यनाथ योगी के सीएम पद की शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र के वादों को पूरा करना शुरू करा दिया है। इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 2 अवैध बूचड़खानों को बंद करने की कार्रवाई की थी।