हापुड़ चुंगी चौराहे पर बनेगा 1,200 मीटर लंबा फोर लेन का फ्लाइओवर, मेरठ जाने वालों को होगी ज्यादा राहत
गाजियाबाद के हापुड़ रोड स्थित हापुड़ चुंगी चौराहे पर 1200 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पहले यह 800 मीटर का बनने वाला था पर इंग्राहम कट के जाम को देखते हुए लंबाई बढ़ाई गई। फ्लाईओवर बनने से वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने सेतु निगम को डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिससे शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके, इसके लिए हापुड़ रोड पर हापुड़ चुंगी चौराहे के ऊपर अब 1,200 मीटर लंबा चार लेन का फ्लाइओवर बनवाया जाएगा। पहले यहां पर 800 मीटर लंबा फ्लाइओवर बनाने की तैयारी थी, लेकिन इंग्राहम कट के पास जाम की समस्या को देखते हुए फ्लाइओवर की लंबाई को 400 मीटर और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। फ्लाइओवर बनने के बाद बड़ी संख्या में वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उनको रोजाना हापुड़ चुंगी पर हो रही जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक
शहर में लंबे समय से हापुड़ चुंगी पर फ्लाइओवर बनाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाइओवर बनवाने को लेकर सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सर्वे कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए।
सेतु निगम के अधिकारियों ने सर्वे के बाद फ्लाइओवर की लंबाई को 800 के बजाय 1,200 मीटर करने का सुझाव दिया, जिससे कि कलक्ट्रेट के सामने लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके।
मेरठ रोड की ओर जाएगा
इंग्राहम कट के पास भी रोजाना हा रही जाम की समस्या से निजात मिल सके। फ्लाइओवर बनने के बाद एनएच- नौ से डायमंड फ्लाइओवर होते हुए शास्त्रीनगर चौराहे की ओर से आने वाला ट्रैफिक बिना जाम में फंसे हापुड़ चुंगी चौराहे से मेरठ रोड की ओर जाएगा।
हापुड़़ मोड़ से गोविंदपुरम की ओर आने वाला ट्रैफिक कलक्ट्रेट परिसर के सामने से फ्लाइओवर पर चढ़कर बिना जाम में फंसे आगे की ओर चला जाएगा। इससे बड़ी संख्या में लोगाें को राहत मिलेगी।
रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी
"जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाइओवर बनवाया जाएगा। यह फ्लाइओवर 1,200 मीटर लंबा होगा। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द ही तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।"
-रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।