Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं पास महिला चला रही थी देह व्यापार का धंधा, पुलिस को देख भागने लगे लड़के-लड़कियां; चर्चित मॉल का है मामला

    गाजियाबाद के चर्चित शॉप्रिक्स मॉल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित शॉप्रिक्स मॉल में पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर संचालिका समेत तीन को गिरफ्तार किया है। चार युवतियों को रेस्क्यू कर स्वजन को सौंप दिया गया है। संचालिका दिल्ली गाजीपुर की रहने वाली है। पहले भी छापा मारकर पुलिस ने स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की है।

    By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    संचालिका समेत तीन गिरफ्तार किए गए। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार में पुलिस बूथ के पास शॉप्रिक्स मॉल में सोमवार रात को पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर संचालिका समेत तीन को गिरफ्तार किया। चार युवतियों को रेस्क्यू कर स्वजन को सौंप दिया। मौके से मोबाइल, रजिस्टर, क्यूआरकोड, आपत्तिजनक सामग्री बरामद की हैं। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर चल रहा था अय्याशी का 'खेल'

    वैशाली के शॉप्रिक्स मॉल में प्रथम तल पर ग्रीन वैली नाम से चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की पुलिस को जानकारी मिली। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह सोमवार रात को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला कॉन्स्टेबल के साथ छापा मारा।

    पुलिस को देखकर महिला पुरुष भागने लगे। अंदर कुर्सी पर संचालिका बैठी थी। केबिन में आपत्तिजनक स्थित में महिला और पुरुष को पकड़ा। पुलिस पांच महिला और दो युवकों को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि संचालिका दिल्ली गाजीपुर की रहने वाली है।

    लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराती थी संचालिका

    चारों युवतियों ने पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर में नौकरी के लिए यहां बुलाया था। संचालिका जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी। प्रतिदिन रुपयों के लालच में देह व्यापार कर रहे थे।

    लोक लिहाज और मजबूरी में घर चलाने के लिए उन्होंने किसी से कोई शिकायत नहीं की। सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से संचालिक और पकड़े गए भोपुरा व इंदिरापुरम के ग्राहकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    हाईस्कूल पास संचालिका कर रही थी संचालन

    पुलिस जांच में सामने आया है कि दिल्ली की रहने वाली हाईस्कूल पास महिला संचालिका तीन माह से स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को बुलाते थे। आधे घंटे के 15 सौ रुपये लेते थे।

    पुलिस बूथ के पास माल में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने से पुलिस की सतर्कता की भी पोल खुल गई है। पुलिस जांच कर रही है कि महिला से कई स्पा का संचालन तो नहीं करा रहा था। इसके लिए मोबाइल खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पहले भी यहां पर कई स्पा चलते थे। पुलिस ने छापा मारकर बंद कराए थे।

    घरवाले कर रहे थे तलाश

    पुलिस जांच में सामने आया कि एक ग्राहक कार की सर्विस कराने निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। वह स्पा सेंटर पहुंच गया। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। स्वजन तलाश करते हुए ट्रांसहिंडन के कई थानों पर पहुंचे। मोबाइल लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। स्वजन पहुंचे तो कार खड़ी मिली। पता करने पर जानकारी हुई कि कौशांबी थाना पुलिस लेकर गई है।