Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने थाने पहुंचकर ली क्लास

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 10:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद मसूरी में एक छात्रा से मोबाइल फोन लूट के मामले में पीड़िता के पीआरवी से लेकर चौकी तक शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो वह बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी को आपबीती सुनाई। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक पीड़िता व उनके पिता को साथ लेकर मसूरी पहुंचे और पुलिस की जमकर क्लास ली।

    Hero Image
    एसएसपी ने थाने पहुंचकर ली क्लास

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मसूरी में एक छात्रा से मोबाइल फोन लूट के मामले में पीड़िता के पीआरवी से लेकर चौकी तक शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, तो वह बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी को आपबीती सुनाई। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक पीड़िता व उनके पिता को साथ लेकर मसूरी पहुंचे और पुलिस की जमकर क्लास ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मसूरी निवासी प्रवेश गहलौत की पुत्री खुशी गहलौत छात्रा है। मंगलवार को उनसे बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। घर पहुंची पीआरवी कर्मी छात्रा को घटनास्थल पर ले गए और थाने या चौकी जाने के लिए बोलकर चले गए। चौकी प्रभारी से संपर्क किया तो उन्होंने अपने को तीन दिन के अवकाश पर बताया। कार्यवाहक चौकी प्रभारी ने मदद नहीं की और लैपर्ड वालों ने भी पल्ला झाड़ लिया। पीड़िता शाम को अपने पिता के साथ गार्डन चौकी पहुंचीं। यहां पुलिस ने सिम बंद कराने और साइबर कैफे पर जाकर आनलाइन एफआइआर के लिए कहा। छात्रा ने साइबर कैफे जाकर आनलाइन एफआइआर कराई। बुधवार को चौकी से फोन आया और छात्रा को चौकी बुलवाकर मोबाइल का बिल लिया गया और कोतवाली स्थित साइबर सेल जाने के लिए कहा गया। जब कुछ समझ नहीं आया तो छात्रा फोन ट्रैक करने के लिए पुलिस आफिस पहुंची और एसएसपी को शिकायत दी। एसएसपी अमित पाठक मसूरी पहुंचे और मौके पर एसपी प्रोटोकाल एवं डायल-112 के नोडल अधिकारी को भी बुलाया। इस घटना में दोषी सभी पुलिसकर्मियों की एसएसपी ने जमकर क्लास ली। एसएसपी ने इनके खिलाफ एसपी प्रोटोकाल को जांच सौंपी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner