एसएसपी ने थाने पहुंचकर ली क्लास
जागरण संवाददाता गाजियाबाद मसूरी में एक छात्रा से मोबाइल फोन लूट के मामले में पीड़िता के पीआरवी से लेकर चौकी तक शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो वह बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी को आपबीती सुनाई। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक पीड़िता व उनके पिता को साथ लेकर मसूरी पहुंचे और पुलिस की जमकर क्लास ली।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मसूरी में एक छात्रा से मोबाइल फोन लूट के मामले में पीड़िता के पीआरवी से लेकर चौकी तक शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, तो वह बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी को आपबीती सुनाई। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक पीड़िता व उनके पिता को साथ लेकर मसूरी पहुंचे और पुलिस की जमकर क्लास ली।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मसूरी निवासी प्रवेश गहलौत की पुत्री खुशी गहलौत छात्रा है। मंगलवार को उनसे बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। घर पहुंची पीआरवी कर्मी छात्रा को घटनास्थल पर ले गए और थाने या चौकी जाने के लिए बोलकर चले गए। चौकी प्रभारी से संपर्क किया तो उन्होंने अपने को तीन दिन के अवकाश पर बताया। कार्यवाहक चौकी प्रभारी ने मदद नहीं की और लैपर्ड वालों ने भी पल्ला झाड़ लिया। पीड़िता शाम को अपने पिता के साथ गार्डन चौकी पहुंचीं। यहां पुलिस ने सिम बंद कराने और साइबर कैफे पर जाकर आनलाइन एफआइआर के लिए कहा। छात्रा ने साइबर कैफे जाकर आनलाइन एफआइआर कराई। बुधवार को चौकी से फोन आया और छात्रा को चौकी बुलवाकर मोबाइल का बिल लिया गया और कोतवाली स्थित साइबर सेल जाने के लिए कहा गया। जब कुछ समझ नहीं आया तो छात्रा फोन ट्रैक करने के लिए पुलिस आफिस पहुंची और एसएसपी को शिकायत दी। एसएसपी अमित पाठक मसूरी पहुंचे और मौके पर एसपी प्रोटोकाल एवं डायल-112 के नोडल अधिकारी को भी बुलाया। इस घटना में दोषी सभी पुलिसकर्मियों की एसएसपी ने जमकर क्लास ली। एसएसपी ने इनके खिलाफ एसपी प्रोटोकाल को जांच सौंपी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।