Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: मां को मारकर थाने पहुंचा 'कलयुगी बेटा', मोदीनगर में दिल दहलाने वाला कांड

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 03:31 PM (IST)

    मोदीनगर में एक युवक ने थाने पहुंचकर अपनी मां की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने जनता कॉलोनी स्थित घर में 48 वर्षीय मधु का खून से लथपथ शव बरामद किया ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोदीनगर में एक युवक ने थाने पहुंचकर अपनी मां की हत्या करने की जानकारी दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर मोदीनगर में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है।

    आरोपी बेटे की सूचना पर जब पुलिस जनता कॉलोनी, फफराना रोड स्थित उसके घर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। घर के एक कमरे में 48 वर्षीय मधु नाम की महिला खून से लथपथ पड़ी थी।

    उसकी गर्दन और शरीर पर धारदार हथियार से कई गहरे वार किए गए थे। कमरे में खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने तुरंत मौके को सील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    आरोपी राहुल (24) ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां मधु की हत्या की है। प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई। 

    अधिक जानकारी आते ही खबर को अपडेट कर दी जाएगी...
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें