त्योहार से पहले मोदी शुगर मिल ने किया 17 करोड़ का भुगतान
-मोदी शुगर मिल प्रबंधन ने 31 मार्च तक पिछले सत्र का भुगतान पूरा कर देने का दिया है भरोसा ज

-मोदी शुगर मिल प्रबंधन ने 31 मार्च तक पिछले सत्र का भुगतान पूरा कर देने का दिया है भरोसा जागरण संवाददाता, मोदीनगर : गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है। मोदी शुगर मिल ने गन्ने के बकाये भुगतान में तेजी लाने के संकेत दिए हैं। त्योहार से पहले मिल के मालिक उमेश कुमार मोदी ने निजी मद से 17 करोड़ रुपये किसानों के गन्ना भुगतान में दिए हैं। मिल प्रबंधन का दावा है कि 31 मार्च तक किसानों का पिछले सत्र का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। मिल की ओर से प्रशासन को अगले सत्र के भुगतान का शेडयूल भी दिया गया है।
बता दें कि मोदी शुगर मिल प्रबंधन के साथ बुधवार को एसडीएम आदित्य प्रजापति व गन्ना विभाग के डीसीओ ओमप्रकाश सिंह ने बैठक की थी। इसमें भुगतान में तेजी लाने के आदेश भी अधिकारियों ने दिए थे। किसान भी लगातार मिल प्रबंधन और अधिकारियों से भुगतान कराने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते मोदी शुगर मिल के मालिक सेठ उमेश कुमार मोदी ने निजी मद से 17 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान में दिए हैं।
मिल उपाध्यक्ष वेदपाल मलिक ने बताया कि 31 मार्च तक 2019-20 सत्र का पूरा भुगतान किसानों को दे दिया जाएगा। यह कदम त्योहार और किसानों की जरूरत को देखते हुए उठाया गया है। इसके अलावा गन्ने और उसके सह-उत्पादों से जो भी आय होगी, उसका पूरा भुगतान किसानों के खाते में भेजा जाएगा। मिल उपाध्यक्ष ने बताया कि मिल प्रबंधन किसानों के भुगतान के लिए गंभीर है। नए सत्र का भुगतान भी जल्द शुरू किया जाएगा।
वहीं, सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजयप्रताप सिंह ने बताया कि बैंक खाते से जल्द ही रकम किसानों के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। मिल प्रबंधन के इस निर्णय का किसानों ने स्वागत किया है। किसान नेता नेपाल सिंह, कृष्णपाल, मांगेराम, अरुण आदि ने मिल मालिक सेठ उमेश कुमार मोदी व मिल प्रबंधन का आभार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।