Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मोस और आकाश जैसी मिसाइलें पाकिस्तान में Tested और दुनिया में Trusted: योगी आदित्यनाथ

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 07:03 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहिबाबाद में सीईएल के ग्रीन डाटा सेंटर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलें पाकिस्तान में टेस्टेड और दुनिया में ट्रस्टेड हो गई हैं, जिनके उपकरण सीईएल ने उपलब्ध कराए। योगी ने सीईएल की घाटे से मुनाफे में वापसी की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री के नेट जीरो संकल्प तथा उत्तर प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर देश की पहली क्वांटम यूनिट नोएडा में स्थापित करने की भी घोषणा की गई।

    Hero Image

    सीईएल में ग्रीन डाटा सेंटर के भूमि पूजन व शिलान्यास के मौके पर बोलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। फोटो: जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपरेशन सिंदूर पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्रह्मोस और आकाश जैसी मिसाइल पाकिस्तान में टेस्टेड और दुनिया में ट्रस्टेड हो गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मिसाइलों को भारत ने पाकिस्तान में टेस्ट किया और पाक को सबक सिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहिबाबाद के साइट चार औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईएल (सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड) में ग्रीन डाटा सेंटर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों के लिए सीईएल ने उपकरण उपलब्ध कराए। इन उपकरणों की मदद से ही यह मिसाइलें तैयार हुईं। आज दुनिया इन मिसाइलों की ताकत को पसंद कर रही है।

    सीईएल में ग्रीन डाटा सेंटर के भूमिपूजन व आधार शिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने सीईएल की स्वर्ण जयंति समारोह वर्ष की समाप्ति पर प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और डाटा सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।

    CM yogi 4

    भारत सरकार की ओर से लाभांश का चेक भी सीईएल को किया भेंट

    इसके बाद उन्होंने कंपनी परिसर में अशोक का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में सीईएल की तरफ से भारत सरकार को 21 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक भी भेंट किया गया।

    सीईएल और मल्टी इंफ्रा के बीच 200 मेगावाट सोलर माड्यूलर के लिए एमओयू भी हस्तांतरित हुआ। सीएम योगी ने कहा कि यह डाटा सेंटर प्रधानमंत्री के 2070 तक नेट जीरो के संकल्प की तरफ मजबूत कदम है।

    उन्होंने कहा कि एक समय था जब सीईएल ने सवर्णिम काल देखा और एक समय वह आया जब सीईएल ने अंधेरे के बादल देखे।

    आज कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों की दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन से आज सीईएल लभांश वाली कंपनी बन गई है। कहा कि 2027 तक उत्तर प्रदेश 20,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पन्न करेगा, जिसमें सीईएल की भूमिका प्रमुख होगी।

    आईआईटी में स्थापित होगी देश की पहली क्वांटम यूनिट: डॉ. जितेंद्र सिंह

    इस मौके पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम जल्द ही नोएडा में आईआईटी के अंदर देश की पहली क्वांटम यूनिट स्थापित करेंगे।

    इसके साथ ही लखनऊ के नजदीक बायोटेक्नोलाजी पार्क स्थापित करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री असीम अरुण, नरेंद्र कश्यप, सीईएल के सीएमडी चेतन प्रकाश जैन भी मौजूद थे।

    नुकसान से बाहर निकल अब मुनाफा देने वाला बना सीईएल : योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीईएल नुकसान से बाहर निकलकर अब मुनाफा देने वाला संस्थान बन चुका है और 50 वर्ष की कामयाबी की कहानी के साथ अब अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। सीईएल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

    आज के समय में सीईएल रेलवे, रक्षा, अक्षय ऊर्जा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में नवाचार कर रहा है और संस्था की प्रौद्योगिकी और इनोवेशन देश को मजबूती दे रहे हैं। देश का पहला सोलर फोटोवोल्टिक माड्यूल सीईएल ने तैयार किया था।

    CM yogi 5

    उत्तर प्रदेश के विकास को लगे नये पंख

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ साल में उत्तर प्रदेश के विकास को नये पंख लगे हैं। आज यहां की अर्थव्यवस्था ढाई गुना तक बढ़ी है। उत्तर प्रदेश की छह करोड़ की आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है।

    एक समय उत्तर प्रदेश का परसेप्शन पूरे देश भर में खराब था। उत्तर प्रदेश के लोगों के आगे पहचान का संकट आ गया था, बाहर के लोग यहां के लोगों को हीन भावना से देखते हैं लेेकिन आज यह धारणा बदली है।

    लोग उत्तर प्रदेश के लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उत्तर प्रदेश में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से 15 लाख करोड़ के निवेश को ग्राउंड ब्रेकिंग के जरिए प्रोडक्शन से जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने CEL के ग्रीन डाटा सेंटर का किया शिलान्यास, कहा- विकसित भारत का सपना होगा साकार, बढ़ेगा रोजगार

    comedy show banner
    comedy show banner