कोरोना को हराकर पत्नी संग घर लौटे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग
जासं साहिबाबाद उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री और गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग औ
जासं, साहिबाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री और गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग और उनकी पत्नी सुधा ने कोरोना को हरा दिया है। दोनों को शनिवार दोपहर को कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वे घर लौट आए हैं। घर में ही वे अगले सात दिन तक आइसोलेट रहेंगे। उधर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के डायरेक्टर क्लीनिकल सर्विसेज सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. राहुल शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग को कोरोना संक्रमित होने के बाद 18 अगस्त को उपचार के लिए कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 22 अगस्त को उनकी पत्नी सुधा भी कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं। अतुल गर्ग और उनकी पत्नी का उपचार श्वास एवं कोविड रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके मनी, डॉ. केके पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना, डॉ. अंकित सिन्हा की टीम द्वारा किया जा रहा था। अतुल गर्ग को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, निमोनिया एवं हृदय की बीमारी होने के कारण वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असित खन्ना, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एपी सिंह द्वारा भी उनका उपचार किया जा रहा था। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुनील डागर ने बताया कि अतुल गर्ग और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार है। शनिवार दोपहर उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।