कबाड़ी के पास मेडिकल वेस्ट हुआ बरामद
जासं साहिबाबाद कौशांबी के भोवापुर में कबाड़ी के यहां मेडिकल वेस्ट की सूचना पर मंगलवार
जासं, साहिबाबाद: कौशांबी के भोवापुर में कबाड़ी के यहां मेडिकल वेस्ट की सूचना पर मंगलवार शाम नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में मेडिकल वेस्ट बरामद हुआ। रिहायशी इलाके में मेडिकल वेस्ट आने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। जांच की जा रही है कि किन-किन अस्पतालों से यहां पर मेडिकल वेस्ट आया था इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी के दौरान टीम ने मेडिकल वेस्ट को जब्त कर लिया। मेडिकल वेस्ट को हटवा दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि मेडिकल वेस्ट में करीब 90 फीसद प्लास्टिक है। कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है कि किन अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट लाया गया है। आवासीय इलाके में मेडिकल वेस्ट लाने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। उत्सव शर्मा का कहना है कि यदि मामले में किसी भी अस्पताल की लापरवाही सामने आती है तो नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीमांत विहार निवासी दीपक का आरोप है कि प्रशासन निजी अस्पतालों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। मेडिकल वेस्ट को बेच रहे हैं। इससे लोगों के संक्रमित होने का खतरा है। रूटीन चेकिग के दौरान भोवापुर में एक कबाड़ी की दुकान पर मेडिकल वेस्ट मिला है लेकिन यह नॉन कोविड-19 वेस्ट है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की है। खुले में इस तरह से मेडिकल वेस्ट न फेंके जाएं इसके लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
- महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।