Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठा सेनापति प्रताप राव गुर्जर को दी श्रद्धांजलि

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 08:35 PM (IST)

    जासं गाजियाबाद अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा कोट गांव स्थित जिला कार्यालय में बुधवार क

    Hero Image
    मराठा सेनापति प्रताप राव गुर्जर को दी श्रद्धांजलि

    जासं, गाजियाबाद : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा कोट गांव स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को मराठा सेनापति प्रताप राव गुर्जर के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रथम सेनापति प्रताप राव गुर्जर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। सभा में राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एडवोकेट मोहित नागर ने कहा कि शिवाजी महाराज की मराठा सेना में थल सेना के सेनापति प्रताप राव गुर्जर थे। सेनापति प्रतापराव गुर्जर का वास्तविक नाम कडतोजी गुर्जर था और प्रताप राव की उपाधि से शिवाजी ने नवाजा था। प्रताप राव गुर्जर के नेतृत्व में अनेक लड़ाइयां लड़ीं गई। प्रताप राव गुर्जर अपने साथ छह सैनिकों के साथ ही बहलोल खान की 15 हजार सैनिकों की विशाल सेना से मुकाबला करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए। जिला महासचिव सुरेंद्र नागर ने कहा अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के बैनर तले समस्त भारतवर्ष में 24 फरवरी को प्रताप राव गुर्जर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने युवाओं को प्रताप राव गुर्जर के संघर्ष एवं बलिदान के बारे में बताया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रियंक विकल, शिवम पीलवान, विवेक बिधूड़ी सहित आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें