Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकीलों ने कृषि कानूनों का किया विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 07:56 PM (IST)

    -चेताया कृषि कानून वापस न होने पर होगा उग्र विरोध-प्रदर्शन -भाकियू से जुड़े प्रदर्शनकारि ...और पढ़ें

    Hero Image
    वकीलों ने कृषि कानूनों का किया विरोध

    -चेताया, कृषि कानून वापस न होने पर होगा उग्र विरोध-प्रदर्शन

    -भाकियू से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन दिया

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर : कृषि कानूनों के विरोध में तहसील के अधिवक्ता शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उधर, भाकियू से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन दिया।

    उल्लेखनीय है कि तहसील के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को बैठक कर तीन दिन तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की थी। इसी क्रम में शनिवार को भी वे हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग की और बार्डर पर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम आदित्य प्रजापति को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर श्रीओम त्यागी, अनिल चौधरी, संजय मुदगल, राजकुमार गुप्ता, रामकुमार चौधरी, उत्तम त्यागी आदि अनेक लोग मौजूद रहे। उधर, भाकियू नेता वेदपाल मुखिया, कुलदीप त्यागी, पवन कुमार उर्फ लालाराम, चंद्रपाल सिंह आदि ने भी एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग की। उन्होंने स्थानीय समस्याएं भी एसडीएम को गिनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन : संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को देशभर में चक्का जाम की घोषणा की थी। लेकिन यूपी, उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था सुचारु रहने देने की बात भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की थी। इसी के चलते मोदीनगर-मुरादनगर में कहीं पर भी यातायात व्यवस्था बाधित नहीं की गई। हालांकि, पुलिस-प्रशासन इसके बावजूद भी अलर्ट मोड पर रहा। जगह-जगह भारी पुलिसबल तैनात रहा। वाहनों की चेकिग के साथ हर स्थिति पर पुलिसकर्मियों की पैनी नजर थी। उच्चाधिकारियों के स्तर से भी स्थानीय अधिकारियों से लगातार स्थिति के बारे में पूछा जा रहा था। इस बारे में एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति का कहना है कि मोदीनगर-मुरादनगर में किसी प्रकार का कोई चक्का जाम नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने ज्ञापन दिया है।

    चौपाल लगा गिनाई कृषि कानूनों की खामियां : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दतैड़ी गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों को कृषि कानूनों की खामियां गिनाई। कई ग्रामीणों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई। इस मौके पर पार्टी के मेरठ मंडल अध्यक्ष सतेंद्र विक्रम सिंह, महासचिव जैनेंद्र प्रताप उर्फ वंशी, उपाध्यक्ष अमर सिंह सेन, पूर्व ग्राम प्रधान श्रीनिवास, मोदीनगर अध्यक्ष ललित कुमार राजौरिया, दीपक पासी, शिव कुमार, रामपाल, अजय कुमार, बाबूराम, पं. देवेंद्र शास्त्री तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।