Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad में करोड़ों की जमीन कब्जामुक्त, प्रशासन ने लगाया सरकारी जमीन का बोर्ड

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:18 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील प्रशासन ने गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना में 500 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया। यह जमीन पहले पट्टे पर थी, जिसका पट्टा मार्च में निरस्त होने के बावजूद लोग कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। एसडीएम निखिल चक्रवर्ती के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। गाजियाबाद जनपद में मोदीनगर तहसील प्रशासन ने बुधवार को गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना में 500 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया। यहां सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया गया।

    वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। यह जमीन पूर्व में पट्टे पर थी। इसी वर्ष मार्च महीने में पट्टा निरस्त हुआ था। लेकिन लोग कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे प्रशासनिक टीम गांव में पहुंची। 500 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

    एसडीएम ने बताया कि इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। यह सरकारी जमीन का बोर्ड लगा दिया गया है। किसी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा।