औद्योगिक क्षेत्र में कूमल कर लाखों की चोरी
जागरण संवाददातामोदीनगरसिखैड़ा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की रात को स्क्रैप कार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:
सिखैड़ा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की रात को स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में कूमल कर बदमाशों ने लाखों की कीमत का तांबा, पीतल चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भूपेंद्रपुरी कालोनी निवासी राजीव तोमर का स्क्रैप का कारोबार है। उनका गोदाम सिखैड़ा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में है। गोदाम में पिछले काफी समय से लाखों की कीमत का तांबा, पीतल रखा हुआ था। सोमवार को रात होने पर वे गोदाम का ताला बंद कर घर जाकर सो गए। इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाश उनके गोदाम में पीछे के रास्ते से दाखिल हुए। उन्होंने दीवार तोड़कर कूमल किया और ताले तोड़कर अंदर घुस गए। आरोपित उनके यहां रखा तांबा, पीतल चोरी कर ले गए। मंगलवार को करीब 10 बजे के आसपास जब वे गोदाम पर गए तो उनको घटना का पता चला। पीड़ित ने इस मामले में निवाड़ी पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपित 2 लाख की कीमत का तांबा, पीतल चोरी कर ले गए। एसएचओ निवाड़ी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उधर, घटना के बाद से व्यापारियों में भारी रोष है। औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों ने इस मामले में आंदोलन करने की बात कही है। उनका कहना है कि पुलिस से उन्होंने पिछले दिनों गश्त बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।