डिप्टी कलक्टर बन कोमल पंवार ने महिलाओं को दिखाई राह
मिसाल -मोदीनगर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं कोमल -यूपीपीएससी 2018 की परीक्षा में ह ...और पढ़ें

मिसाल
-मोदीनगर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं कोमल
-यूपीपीएससी 2018 की परीक्षा में हासिल की थी 74वीं रैंक
-पांच मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया नियुक्ति पत्र संवाद सहयोगी, मोदीनगर : सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना अत्यंत जरूरी है। आज समाज में महिलाएं पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं तो यह केवल महिलाओं के लक्ष्य, संकल्प और दृढ़ निश्चय से ही संभव हो सका है। मोदीनगर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात कोमल पंवार उन महिलाओं के लिए नजीर हैं जो खुद को कमजोर मानकर हार मान लेती हैं। दरअसल, कोमल पंवार अब डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। पांच मार्च को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की तरफ से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। अब तीन महीने की ट्रेनिग पूरी होने के बाद उनकी नियुक्ति एसडीएम पद पर होगी। लेकिन, अभी मोदीनगर तहसील से उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। सोमवार को एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति ने कोमल पंवार को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
मूलरूप से बागपत के सुन्हैडा गांव की रहने वाली कोमल पंवार के पिता नरेंद्र सिंह पंवार दिल्ली पुलिस में दारोगा, जबकि माता सुमन पंवार गृहिणी हैं। कोमल पंवार की प्राइमरी व हायर एजुकेशन दिल्ली से ही हुई। वर्ष 2011 से उन्होंने दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाना शुरू किया और बीएड की पढ़ाई पूरी करने के साथ सिविल सेवाओं की तैयारी भी करती रहीं। वर्ष 2016 में उन्होंने यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग) की परीक्षा दी जिसमें उन्हें 85वीं रैंक मिली। पहली पोस्टिग मोदीनगर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर हुई। लेकिन, इससे वह संतुष्ट नहीं थीं। वर्ष 2018 में उन्होंने दुबारा यूपीपीएससी की परीक्षा दी जिसमें उन्हें 74वीं रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर का पद मिला।
प्रमाणपत्र मिलने के बाद कोमल पंवार मोदीनगर तहसील पहुंचीं तो एसडीएम आदित्य प्रजापति, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, न्यायिक तहसीलदार शिवनरेश ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।