Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनएनवाइसी ने केएस अकादमी को आठ विकेट से हराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 08:29 PM (IST)

    जासं गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन के क्रिकएज क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित प्रथम बीएस मेमोरियल टूर्नामेंट में शुक्रवार को जेएनएनवाइसी और केएस क्रिकेट अकादमी की टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें टास जीतकर पहले खेलते हुए केएस अकादमी ने 21.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए।

    Hero Image
    जेएनएनवाइसी ने केएस अकादमी को आठ विकेट से हराया

    जासं, गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन के क्रिकएज क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित प्रथम बीएस मेमोरियल टूर्नामेंट में शुक्रवार को जेएनएनवाइसी और केएस क्रिकेट अकादमी की टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें टास जीतकर पहले खेलते हुए केएस अकादमी ने 21.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए। इसमें हेमंत अरोड़ा ने सर्वाधिक 21 रनों का योगदान दिया, जबकि जेएनएनवाइसी अकादमी के गेंदबाज शौर्य सिंह और क्षितिज ने दो-दो विकेट लिए। जेएनएनवाइसी की टीम ने दो विकेट खोकर 13 ओवर में 70 रन बनाकर जीत हासिल की। इसमें ऋषभ चौधरी ने नाबाद 25 और उदय शर्मा ने 24 रन बनाए। शौर्य सिंह को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------- डीएस अकादमी सात विकेट से विजयी

    जासं, गाजियाबाद : 29वें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच दीवान ग्राउंड में खेला गया। इसमें डीएस अकादमी ने नानक क्रिकेट अकादमी टीम को सात विकेट से हराया। डीएस अकादमी की टीम ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नानक अकादमी टीम ने सभी विकेट विकेट खोकर 28.3 ओवर में 105 रन बनाए। इसमें कार्तिक गोयल ने 29 और एकांश ने 19 रन बनाए। डीएस अकादमी के ओम सैनी, भास्कर, अंश बालियान और आशुतोष ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी डीएस अकादमी टीम ने 20.2 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीएस के बल्लेबाज ओम सैनी ने 59 और युगदीप ने नाबाद 33 रन बनाए। ओम सैनी को मैन आफ द मैच चुना गया।

    ------------ वीनस अकादमी की 193 रनों से जीत

    जासं, गाजियाबाद : वी-थ्री जी ग्राउंड पर खेले जा रहे प्रथम कश्मीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट अंडर-14 टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में वीनस अकादमी की टीम ने एसकेआइ अकादमी को 193 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए वीनस अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में 244 रन बनाए। इसमें नमन ने 114 और अक्षत ने 39 रन बनाए। एसकेआइ के गेंदबाज अनिकेत ने तीन विकेट बनाए। एसकेआइ अकादमी की पूरी टीम 51 रनों पर सिमट गई और यह मैच वीनस अकादमी ने 193 रनों से जीत लिया। नमन को मैन आफ द मैच दिया गया।