International Yoga Day: योग दिवस पर गाजियाबाद में कल लाखों लोग करेंगे योग, जगह-जगह होंगे सामूहिक कार्यक्रम
शनिवार को देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को गाजिबाद में लाखों लोग योग करेंगे। शैक्षणिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा जगह-जगह सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लोग घरों में भी योग आसन करेंगे। जिला प्रशासन, जीडीए, नगर निगम द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

फाइल फो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिलेभर में लाखों लोग योग करेंगे। शैक्षणिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा जगह-जगह सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लोग घरों में भी योग आसन करेंगे। जिला प्रशासन, जीडीए, नगर निगम द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। वहीं पुलिस लाइन, पीएसी एवं चौकी थाने आदि में योग कार्यक्रम होंगे। खेल विभाग द्वारा महामाया स्टेडियम में योगाभ्यास कराया जाएगा।
इसके अलावा नेहरू स्टेडियम, मधुबन बापूधाम गोलचक्कर, विभिन्न खेल मैदानों में खिलाड़ियों के लिए योग कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा शहर भर पार्कों में गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा योगाभ्यास कराने के साथ लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा।स्कूल-कालेजों में भी हजारों की संख्या में विद्यार्थी योगाभ्यास करेंगे और योग के लाभों के बारे में जानेंगे।
एनडीआरएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन में जवानों एवं अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि मुनीश सिन्हा रही। उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, एनडीआरएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डा. अनुपमा गौतम ने किया। प्रवीण तिवारी ने जवानों को अपने जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए इसके लाभ भी समझाए। साथ ही जीवन में योग से जुड़े अनुभव भी साझा किए।
योग कक्षाओं में लोगों ने किया योगाभ्यासअखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा लैंड क्राफ्ट सिटी क्लब पार्क में लोगों के लिए नियमित निश्शुल्क योग कक्षाएं लगाई जा रही हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को योगाभ्यास करने के साथ योग के फायदे भी बताए जाते हैं। नियमित सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक निशुल्क योग की क्लास लगाई जाती है। इस मौके पर देवेंद्र हितकारी, अनिल शर्मा, शिवकुमार, राजेश और वीरेंद्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
योग को दैनिक कार्यों से जोड़कर समझाए लाभ
राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआइपी सोसायटी में आयुष मंत्रालय भारत सरकार व पतंजलि योग समिति जिला गाजियाबाद द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह मनाया जा रहा है। योगाचार्य डा. सुरेंद्र त्यागी ने योग और दैनिक घरेलू कार्यों को एक दूसरे के साथ जोड़ते हुए लाभ समझाए।
समिति के प्रभारी निरंजन सिंह आर्य, जेपी कश्यप, सतीश जैन, योगेश त्यागी, कुसुम तोमर, राजेश यादव, रविराज, प्रमोद भारती, प्रमोद कंसल, भीष्म, सुधा त्यागी, सुनीता गुप्ता, मोनिका सिंघल, उषा तिवारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।