दो बच्चों को छोड़ ब्वाॅयफ्रेंड के साथ भागी पत्नी बोली- अब उसी के साथ रहूंगी, तो आहत पति ने लिया घातक फैसला
मोदीनगर की विश्वकर्मा बस्ती में पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से आहत प्रमोद (32) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी आठ दिन पहले दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इस घटना से प्रमोद बहुत परेशान थे और उन्होंने काम पर जाना बंद कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर: कोतवाली क्षेत्र की विश्वकर्मा बस्ती में पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से आहत पति ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उनका शव अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।
मूलरूप से बिहार के मोतिहार जिले के रहने वाले प्रमोद (32) कामगार थे। इन दिनों यहां विश्वकर्मा बस्ती में किराये के मकान में रहते थे। पत्नी का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग था।
जिसके चलते घर में विवाद चल रहा था। करीब आठ दिन पहले पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति से कहा कि अब वह उसी के साथ रहेगी। अपने दो बच्चों को भी प्रमोद के पास ही छोड़ दिया।
रविवार शाम से नहीं आया था कमरे से बाहर
पत्नी की इस करतूत से प्रमोद बुरी तरह आहत हो गए। उन्होंने ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया। रोजाना शराब पीने लगे। रविवार शाम से वे कमरे से बाहर नहीं आए।
सोमवार सुबह भी जब 11 बजे तक नहीं आए तो मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने प्रमोद को आवाज लगाई। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वे कमरे पर पहुंचे तो अंदर से गेट बंद था।
मकान मालिक ने खिड़की से देखा, पंखे से लटका मिला शव
उन्होंने खिड़की से देखा तो प्रमोद का शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा।
बताया जा रहा है कि प्रमोद दो दिन पहले ही अपने बच्चों को ससुराल छोड़ आया था। एसीपी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है। काेई शिकायत भी अभी नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।