Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप¨लग टूटने से मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Mar 2018 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद) : मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सवे

    कप¨लग टूटने से मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद) :

    मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सवेरे कप¨लग टूटने से दो हिस्सों में विभाजित हो गई। ट्रेन दिल्ली से देहरादून जा रही थी। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। घटना से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। तकनीकी विभाग की टीम ने आधे घंटे बाद दूसरी कप¨लग डालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। गनीमत रही कि ट्रेन की कप¨लग स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते वक्त टूटी। अन्यथा ट्रेन के तेज रफ्तार पर होने के वक्त कप¨लग टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवेरे 8:17 बजे मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन मोदीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आकर रुकी थी। 8:19 बजे जब ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई तो स्लीपर कोच नंबर-6 व 7 के बीच में लगी कपलिंग टूट गई। इसमें इंजन वाला हिस्सा करीब 50 मीटर दूर चला गया। जबकि पीछे का हिस्सा प्लेटफार्म पर ही खड़ा रह गया। इस सूचना से रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं, ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होते ही उसमें सवार यात्रियों ने समझा कि कोई बड़ा हादसा हो गया है। इससे लोगों ने बचाओ बचाओ का शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर जुटी जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को तकनीकी खामी के कारण ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होने की बात बताकर शांत करने की कोशिश की। इसके बावजूद यात्रियों में ट्रेन से नीचे उतरकर हंगामा किया। आनन-फानन में मौके पर रेलवे की तकनीकी विभाग की टीम पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दूसरी कप¨लग डालकर बोगियों को जोड़ा। परीक्षण के बाद 8:50 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक ओमेंद्र ¨सह का कहना है कि कप¨लग की चूड़ी घिसी हुई थी। इस कारण कप¨लग टूट गई थी। आधे घंटे में ही दूसरी कप¨लग डालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान कोई भी दूसरी ट्रेन का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है।