परिचय सम्मेलन से दहेज प्रथा पर लगता है अंकुश : राजनाथ
...और पढ़ें

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए प्रजापति समाज द्वारा पहली बार परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। मीनामल की धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में युवक युवतियों ने मंच पर अपने भावी जीवन साथी के बारे में खुलकर चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलन से दहेज प्रथा पर भी अंकुश लगता है। वहीं अच्छे रिश्तों के लिए माता-पिता को भी ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता। अखिल भारतीय प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह राजा सांसी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, फरीदाबाद एवं अन्य जगहों से भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए भावी जीवन साथी की तलाश में सम्मलेन में आए। सम्मेलन में लगभग 450 युवक -युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराए जिसमें से युवतियों की संख्या ढाई सौ से अधिक थी। सम्मेलन में पांच से अधिक रिश्ते युवक युवतियों के माता पिता को पसंद आए। इस अवसर पर ओमकार सिंह, डा.एसएस मथुरिया, एचपी निर्धन आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।