उत्साह से डाला झूला, नृत्य कर मनाई हरियाली तीज
जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन की सोसायटियों में हरियाली तीज के आयोजन शुरू हो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
ट्रांस हिडन की सोसायटियों में हरियाली तीज के आयोजन शुरू हो गए हैं। उत्साह से महिलाएं झूला झूलने के साथ गीतों पर जमकर नृत्य कर हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर हरियाली तीज मनाई गई। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी स्थित रायल टावर में लायंस क्लब अपराजिता की ओर से हरियाली तीज का पर्व मनाया गया। हरे रंग के परिधान में पहुंचीं महिलाओं ने सबसे पहले गीतों की धुन पर नृत्य कर खूब मनोरंजन किया। महिलाओं ने झूला झूलने की तस्वीरें भी खींची और इंटरनेट मीडिया पर साझा किया। कार्यक्रम में जाली जैन, लोपा मुद्रा, गायत्री, मीनाक्षी पांडेय, प्रियंका पिपारा आदि शामिल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन निधि वर्मा मौजूद रही। वहीं, दूसरी ओर इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क में पतंजलि महिला योग समिति से जुड़ी महिलाओं ने हरियाली तीज का पर्व मनाया। पार्क की हरियाली के बीच महिलाओं ने झूले का लुत्फ उठाया। तंबोला व अन्य खेल भी खेले। साथ ही विभिन्न गीतों पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में कुमकुम राजपूत, वैशाली श्रीवास्तव, नीलिमा सिंह, पूनम बंसल, शोभा, विमला शर्मा, सुनीता अग्रवाल, अनिता महाजन, दीपा, रेनू बंसल, गीता, सुमिता, कौशल्या, अंजना व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं अन्य सोसायटियों में भी हरियाली तीज मनाने की तैयारी तेज हो गई है। इंदिरापुरम के महागुन मेंशन क्लब में 30 जुलाई, शिप्रा सनसिटी सोसायटी में इनरव्हील क्लब की ओर से 31 जुलाई, गौर ग्रीन एवेन्यू में 29 व 30 जुलाई, पार्श्वनाथ मैजेस्टिक फ्लोर्स में 29 जुलाई, शिप्रा रिवेरा सोसायटी में 30 जुलाई, वसुंधरा के ओलिव काउंटी सोसायटी में 31 जुलाई हरियाली तीज का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।