Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: भैंस दौड़ करने से मना करने पर युवक को पीटा, तीन राउंड की फायरिंग

    By keshav TyagiEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:02 AM (IST)

    हापुड़ में भैंस दौड़ में शामिल होने से मना करने पर तीन आरोपितों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। युवक जान बचाकर अपने चाचा के घर पहुंचा, लेकिन आरोपितों ने पीछा कर वहां भी उस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी हत्या का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। 

    Hero Image

    केशव त्यागी, हापुड़। भैंस दौड़ करने से मना करने पर तीन आरोपितों ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के युवक को बेरहमी से पीटा। जान बचाकर युवक अपने चाचा के घर पहुंचा। जिसके बाद आरोपित पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। जहां उन्होंने युवक पर तीन राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के ज्ञानवीर ने बताया कि 25 जून की रात करीब आठ बजे गांव के ही विकास ने उसके भतीजे कार्तिक को भैंस दौड़ के लिए चौराहा भजनपुरा पर बुलाया था। इस पर भतीजा वहां पहुंच गया। लेकिन उसने भैंस दौड़ करने से मना कर दिया। इससे गुस्साए विकास, सचिन उर्फ चीनू और उनके एक अज्ञात साथी ने भतीजे को बेरहमी से पीटा। किसी तरह वहां से जान बचाकर करीब नौ बजे भतीजा उसके घर आया।

    उसके बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर पीड़ित के घर के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्तिक को फोन कर बाहर बुलाया। घर के बाहर पहुंचते ही आरोपितों ने भतीजे पर तमंचे से तीन राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली उसे नहीं लगी वरना उसकी जान जा सकती थी।

    गोली की आवाज सुनकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। जिन्हें आता देखकर आरोपित फरार हो गए। मामले में पीड़ित भतीजे को लेकर थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में नाम जब आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।