Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमन फेसिलिटी सेंटर खुलने की राह आसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Sep 2020 06:39 PM (IST)

    शाहनवाज अली गाजियाबाद जनपद में कॉमन फेसिलिटी सेंटर (सीएफसी) खुलने की राह आसान हो गइ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉमन फेसिलिटी सेंटर खुलने की राह आसान

    शाहनवाज अली, गाजियाबाद :

    जनपद में कॉमन फेसिलिटी सेंटर (सीएफसी) खुलने की राह आसान हो गई है। अगले सप्ताह लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय समिति की बैठक में एकेजी इंजीनियरिग कॉलेज के प्रस्ताव पर अंतिम अनुमोदन होगा। सीएफसी में टेस्टिग, क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्ट डिजाइन डेवलपमेंट व मॉडल टूल रूम की सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत उद्यमियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएफसी सेंटर खोले जाने की राह अगले सप्ताह आसान हो जाएगी। निजी स्तर पर कॉमन फेसिलिटी सेंटर के लिए अजय कुमार गर्ग इंजीनियर कॉलेज (एकेजीआइसी) व कृष्णा इंजीनियरिग कॉलेज ने रुचि दिखाई थी। दोनों कॉलेज ने प्रस्ताव जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय में भेजा। इसमें एकेजीआइसी की ओर से सीएफसी के प्रस्ताव में टेस्टिग फेसिलिटी मुहैया कराने के साथ क्वालिटी कंट्रोल, डिजाइन एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट के अलावा मॉडल टूल रूम स्थापित करने का प्रस्ताव था। इसके लिए जिलाधिकारी की अनुमति के बाद प्रस्ताव बनाकर लखनऊ मुख्य सचिव को भेजा गया, जहां अगले सप्ताह राज्य स्तरीय समिति की होने वाली बैठक में अंतिम अनुमोदन किया जाएगा। सीएफसी अगले वर्ष यानी 2021 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    --------

    17 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

    सीएफसी अगले वर्ष तक उद्यमियों को सुविधाएं देना शुरू कर देगा। अंतिम अनुमोदन के बाद एकेजीआइसी के आसपास इसका निर्माण होगा। इसके निर्माण में करीब 17 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें 13 करोड़ रुपये सरकार देगी। सेंटर में स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के तहत एकेजीआइसी में इस कार्य के लिए 20 लोग काम करेंगे, जो उद्यमियों को ओडीओपी के तहत ट्रेनिग देंगे। इसके अलावा टेस्टिग, डिजाइन व डेवलपमेंट की सुविधा मुहैया कराएंगे।

    -----

    दो इंजीनियरिग कॉलेज से सीएफसी के लिए प्रस्ताव आया, जिसमें से एकेजीआइसी के प्रस्ताव को मुख्य सचिव को भेजा गया। अगले सप्ताह उनके प्रस्ताव पर स्टेट लेवल कमेटी अनुमोदन करेगी। इससे उद्यमियों को एक जगह टेस्टिग, उत्पाद का डिजाइन, मॉडल टूल रूम की सुविधाएं मिलेंगी।

    - बीरेंद्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र