Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद: सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से लगा जाम, घंटों तक फंसे रहे लोग

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 06:56 AM (IST)

    गाजियाबाद में सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण भयंकर जाम लग गया, जिससे लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। गलत तरीके से पार्क किए गए ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बसस्टैंड के पास लगे जाम में फंसे वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबादग)। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े किये वाहनों के चलते रविवार को मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। जाम में फंसकर लोग बुरी तरह परेशान दिखे। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही। सबसे गंभीर स्थिति बसस्टैंड व राजचौपले पर रही। मिनटों के सफर को तय करने में घंटा लग गया। कोई पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों मोदीनगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी हुई है। पुलिस कहीं भी नहीं दिखती है। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े किये वाहन यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। ऐसा ही रविवार को भी हुआ। बसस्टैंड व राजचौपले के निकट लोगों ने वाहन बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर दिये। जिसके चलते पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली।

    सड़क पर नहीं दिखी पुलिस 

    देखते ही देखते वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। बसस्टैंड से लेकर वाहनों की कतार थाने को पार करते हुए मोदी मंदिर तक पहुंच गई। उधर, राजचौपले पर भी ऐसी ही स्थिति रही। काफी देर तक वाहन एक ही जगह खड़े रहे। सर्दी में दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस सड़क पर कहीं भी नहीं दिखी।

    एसीपी ने बताया कि जाम की सूचना पर टीम को भेजा गया था। कुछ ही देर में यातायात व्यवस्थाएं दुरस्त करा दी गई थी।