Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में हर दिन बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, पदाधिकारियों ने अनदेखी पर जताई नाराजगी

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 04:22 PM (IST)

    गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा-यमुना हिंडन अपार्टमेंट में आवास विकास परिषद की लापरवाही से फायर पंप से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने विभागीय अनदेखी पर नाराजगी जताई है और तत्काल मरम्मत की मांग की है। उन्होंने आवास आयुक्त से शिकायत कर हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि विभागीय उदासीनता के चलते जल संरक्षण प्रयासों के बावजूद पानी बर्बाद हो रहा है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा-यमुना हिंडन अपार्टमेंट में आवास विकास परिषद की लापरवाही के कारण फायर पंप से रोजाना हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने विभागीय अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने बताया कि फायर पंप की पाइपलाइन से लगातार पानी रिस रहा है, जिससे हर दिन गंगा वाटर की भारी बर्बादी हो रही है। उन्होंने इसकी शिकायत एक सप्ताह पूर्व अधिशासी अभियंता विद्युत खंड-2 वीपी सिंह से करते हुए पाइप की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

    सचिव अतुल राय ने कहा कि विभाग की उदासीनता के चलते पिछले कई दिनों से पानी की बर्बादी जारी है। एक ओर सरकार जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं विभागीय लापरवाही से कीमती गंगा जल नालियों में बह रहा है।

    मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत आवास आयुक्त बलकार सिंह से करते हुए तत्काल हस्तक्षेप और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।