गाजियाबाद पुलिस ने 219 लोगों को दिया दीपावली का गिफ्ट, 90 लाख के खोए और चोरी मोबाइल लौटाए
गाजियाबाद ग्रामीण पुलिस ने 219 लोगों को उनके खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए, जिनकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल पर शिकायतों के बाद पुलिस टीम ने ये बरामदगी की। फोन पाकर लोग खुश हुए और पुलिस को धन्यवाद दिया।
-1760837971406.webp)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ग्रामीण जोन पुलिस ने 219 लोगों को उनके खोए एवं चोरी हुए मोबाइल लौटाए हैं। शनिवार को पुलिस लाइन में डीसीपी ग्रामीण ने मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल लौटाए। पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल करीब 90 लाख रुपये कीमत के हैं। इनमें एक डेढ़ लाख रुपये का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्टर पोर्टल पर ग्रामीण जोन के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी व मोबाइल खोने आदि की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने कुल 219 मोबाइल फोन बरामद किए है। फोन पाने के बाद लोग बेहद खुश हुए और पुलिस को धन्यवाद दिया।
ट्रोनिका सिटी थाने के 14, लोनी थाने के 15, अंकुर विहार थाने के 30 लोनी बार्डर थाने के 20, मसूरी थाने के 62, मुरादनगर थाने के 17, मोदीनगर थाने के 21, निवाड़ी थाने में 12, भोजपुर थाने के 28 मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।