Ghaziabad News: बिल्डर के नक्शे की फाइल जीडीए से चोरी, तीन बाबुओं पर केस दर्ज
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रियल एंकर डेवलपर्स के दो प्रोजेक्ट की फाइलें गायब होने के मामले में अपने तीन बाबुओं, कृष्णकांत, वेद त्यागी और नवीन चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ये फाइलें 2014 में गायब हो गई थीं। जीडीए की शिकायत पर पुलिस ने सात महीने की देरी के बाद एफआईआर दर्ज की है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अपने तीन बाबुओं पर फाइल गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक रियल एंकर डेवलपर्स के कनावनी और प्रह्लादगढ़ी स्थित दो प्रोजेक्ट के नक्शे वर्ष 2012 में पास हुए थे। वर्ष 2014 में फाइल जीडीए से गायब हो गई, काफी तलाशने पर भी फाइल का कुछ पता नहीं चल पाया।
कई साल बाद जीडीए ने नवंबर 2024 में पुलिस से केस दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दी। पुलिस ने भी देरी करते हुए सात महीने एफआईआर दर्ज करने में लगा दिए। मामले में प्राधिकरण के लिपिक की शिकायत पर लिपिक कृष्णकांत, वेद त्यागी और नवीन चंद्र के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।