Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के लिए लोगों के लिए अच्छी खबर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों के लिए आज से चलेंगी ई-बस

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 11:59 PM (IST)

    गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। कौशांबी डिपो से मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों के लिए आज से आठ ई-बस का संचालन शुरू हो गया है। उत्तर प्रदे ...और पढ़ें

    Hero Image

    मथुरा के बाद कौशांबी डिपो से मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों के लिए आठ ई-बस का संचालन मंगलवार से शुरू होगा। 

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। मथुरा के बाद कौशांबी डिपो से मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों के लिए आठ ई-बस का संचालन आज से (मंगलवार से) शुरू होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इन रूट पर बसों को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है और किराया भी तय कर दिया गया है। कौशांबी डिपो से इससे पहले मथुरा के लिए चार बसों का संचालन शुरू किया गया था। इनमें से फिलहाल दो बसें मथुरा के लिए जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर के लिए कश्मीरी गेट से तीन बसों को चलाया जाएगा। इनमें कश्मीरी गेट से सुबह आठ बजे पहली बस रवाना होगी। इसके बाद दूसरी बस दोपहर 12 बजे और तीसरी बस दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी। इसके अलावा कौशांबी से मुरादाबाद के लिए दो बसों का संचालन होगा।

    पहली बस सुबह सवा नौ बजे रवाना होगी जबकि दूसरी बस पौने 10 बजे कौशांबी डिपो से निकलेगी। इसके अलावा कश्मीरी गेट से कोटद्वार के लिए भी एक बस चलेगी। यह कश्मीरी गेट से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होगी। कौशांबी डिपो से नजीबाबाद के लिए शाम के समय दो ई-बस चलाई जाएंगी।

    इनमें पहली बस शाम छह बजे और दूसरी बस पौने सात बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी रूट पर ई-बसों का लाभ लोगों को मिलेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कौशांबी डिपो पर एक चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत भी की गई है।

    रूट पर परिवहन निगम द्वारा तय किया गया किराया

    दिल्ली से विभिन्न शहरों तक बस रूट किराया (रुपये में)
    रूट किराया (₹)
    कश्मीरी गेट से कोटद्वार 564
    कश्मीरी गेट से नजीबाबाद 503
    कश्मीरी गेट से बिजनौर 420
    कश्मीरी गेट से मेरठ 245
    कश्मीरी गेट से मुजफ्फरनगर 325
    कौशांबी से मेरठ 177
    मोदीनगर से मेरठ 145
    कौशांबी से बिजनौर 354
    कौशांबी से नजीबाबाद 433
    कौशांबी से कोटद्वार 496
    कौशांबी से मुरादाबाद 365
    कौशांबी से वाया सेक्टर-62 से मुरादाबाद 368